SIR प्रक्रिया में लोकतंत्र पर हमला.. जीतू पटवारी

SIR प्रक्रिया के तहत फॉर्म–7 के कथित दुरुपयोग और बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाने के विरोध में कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा संगठन के इशारे पर बिना उचित सत्यापन के मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल थाना राजेंद्र नगर पहुंचा और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान मध्यप्रदेश कांग्रेस SIR राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे।

BLO और आपत्तिकर्ताओं पर FIR की मांग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी नीरज बिरथरें से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने बिजलपुर निर्वाचन केंद्र से जुड़े संबंधित BLO और फर्जी आपत्तियां दर्ज कराने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग रखी। कांग्रेस का कहना है कि बिना भौतिक सत्यापन, बिना मौके की जांच और एकतरफा आपत्तियों के आधार पर मतदाता सूची से नाम हटाना गंभीर आपराधिक कृत्य है।

लोकतंत्र पर हमला कर रही है भाजपा: जीतू पटवारी

राजेंद्र नगर थाने पर मीडिया से बातचीत में जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है और मतदाताओं से उनका मताधिकार छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में फॉर्म–7 का दुरुपयोग कर लाखों फर्जी आपत्तियां दर्ज करवाई गई हैं। यह एक सुनियोजित साजिश है, जिसमें विशेष रूप से दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं को निशाना बनाया जा रहा है।

राऊ विधानसभा में साठगांठ का आरोप

जीतू पटवारी ने कहा कि वे स्वयं राऊ विधानसभा के एक बूथ पर कांग्रेस के BLA हैं, जहां सरकारी BLO और भाजपा के BLA मिलकर पात्र मतदाताओं के नाम काट रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति गलत जानकारी देकर फॉर्म–7 के जरिए किसी मतदाता का नाम कटवाने की आपत्ति दर्ज करता है, तो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 31 के तहत एक साल की सजा का प्रावधान है।

बिना सत्यापन 52 से अधिक नाम हटाने का दावा

पटवारी ने आरोप लगाया कि उनके मतदान केंद्र पर एक ऐसा व्यक्ति आपत्तियां दर्ज कर रहा है, जो उस केंद्र का निवासी भी नहीं है। उसके द्वारा 52 से अधिक आपत्तियां लगाई गईं, जिन्हें बिना किसी जांच के स्वीकार कर लिया गया। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वे 2003 की मतदाता सूची में भी दर्ज थे और आज भी उसी क्षेत्र के निवासी हैं। न तो BLO द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया और न ही किसी प्रकार का पंचनामा बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि किस तरह सरकारी तंत्र पर दबाव डालकर मताधिकार छीना जा रहा है।

पूरे प्रदेश में दर्ज होंगी FIR

जीतू पटवारी ने स्पष्ट किया कि SIR प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश के हर जिले और हर थाने में FIR दर्ज कराएगी। इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाया जाएगा और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

यह प्रशासनिक भूल नहीं, लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश: सज्जन वर्मा

मध्यप्रदेश कांग्रेस SIR राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि SIR प्रक्रिया में जो कुछ हो रहा है, वह किसी प्रशासनिक चूक का परिणाम नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को कमजोर करने की सुनियोजित कोशिश है। बिना ठोस आधार, बिना भौतिक सत्यापन और बिना सुनवाई के नाम काटना संविधान प्रदत्त मताधिकार पर सीधा हमला है। कांग्रेस इस साजिश को उजागर करेगी और दोषियों को जवाबदेह बनाएगी।

दूषित पेयजल से मौतों के विरोध में 3 फरवरी को राजबाड़ा पर धरना

कांग्रेस ने भागीरथ पूरा क्षेत्र में दूषित पेयजल से हुई मौतों का मुद्दा भी उठाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े के नेतृत्व में 3 फरवरी को इंदौर के राजबाड़ा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की जाएगी, साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी मांग होगी।

थाने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद

थाना राजेंद्र नगर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, वरिष्ठ नेता राजेश चौकसे, गिरधर नागर, जय हार्डिया, प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया, सच सलूजा, मुकेश यादव, अमन पटवारी, भूपेंद्र गुजर, दिलीप सुरागे, अजय झा, आशीष पटवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।