जम्मू हवाई अड्डे को निशाना बनाने की कोशिश, भारत की जवाबी कार्रवाई, पूरे शहर में ब्लैकआउट

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है और अब वह अपनी कायराना हरकतों पर उतर आया है। इसी बौखलाहट में उसने जम्मू में हमला करने की कोशिश की है। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने जम्मू एयरपोर्ट को निशाना बनाने का प्रयास किया, साथ ही दैनिक जागरण के जम्मू कार्यालय के पास भी फायरिंग की घटना सामने आई है।

भारतीय सेना पाकिस्तान की कायराना हरकतों का सख्ती से जवाब दे रही है। सेना ने अब तक पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कई ड्रोन और मिसाइलों को सफलतापूर्वक मार गिराया है। वहीं, पाकिस्तान ने जम्मू के सांबा और अखनूर इलाकों में भारी गोलाबारी की है, जिसके चलते पूरे जम्मू क्षेत्र में ब्लैकआउट कर दिया गया है। भारतीय सेना पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चे पर डटी है और हर नापाक चाल का करारा जवाब देने को तैयार है।