Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने अब जिले के पुलिस कप्तान (SP) प्रदीप शर्मा को ही अपना निशाना बना लिया। जालसाजों ने एसपी शर्मा के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उसके जरिए लोगों से ठगी करने का प्रयास किया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और साइबर सेल ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। यह घटना दिखाती है कि साइबर अपराधी किस तरह वरिष्ठ अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
फेसबुक पर सस्ते सामान का लालच
साइबर ठगों ने एसपी प्रदीप शर्मा के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर कई आकर्षक पोस्ट डाले। इन पोस्ट में बाजार मूल्य से बेहद कम कीमत पर टीवी, सोफा सेट और अन्य घरेलू फर्नीचर बेचने का विज्ञापन किया गया था। जालसाजों का मकसद कम कीमत का लालच देकर लोगों को फंसाना और उनसे ऑनलाइन पैसे ऐंठना था।
SP की फोटो लगाकर भेजे WhatsApp मैसेज
आरोपियों ने अपनी धोखाधड़ी को और विश्वसनीय बनाने के लिए एक कदम आगे बढ़कर काम किया। उन्होंने एक वॉट्सऐप नंबर पर भी एसपी प्रदीप शर्मा की प्रोफाइल फोटो लगा दी। इसके बाद उस नंबर से कई लोगों को सीधे संदेश भेजकर सस्ते सामान खरीदने का ऑफर दिया गया। जब कुछ लोगों को शक हुआ और उन्होंने इस बारे में पता किया, तो पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आम जनता से अपील की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति या लुभावने ऑफर पर भरोसा न करें। किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान करने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। फिलहाल, साइबर सेल की टीम फर्जी फेसबुक प्रोफाइल और वॉट्सऐप नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।