attitude of heat: मार्च में ही तपने लगा देश मध्यप्रदेश का जिला टॉप

स्वतंत्र समय, भोपाल

अभी मार्च भी खत्म नहीं हुआ है और देशभर में गर्मी ने तेवर ( attitude of heat ) दिखाना शुरू कर दिए हैं । मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों का तापमान 40 डिग्री छू गया है। बुधवार के दिन सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर मध्य प्रदेश के दमोह में दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश में अगले दो-तीन दिन में कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। दमोह में इस गरमी के मौसम में पहली बार दिन का तापमान 40.2 डिग्री पर पहुंच गया। रतलाम, धार, नर्मदापुरम 39 डिग्री रहे। शहरों में उज्जैन सबसे गरम रहा। यहां तापमान 38.5 डिग्री रहा। ग्वालियर 36.5 डिग्री रहा। इंदौर में अधिकतम तापमान 36.5, न्यूनतम 20.6, भोपाल 37.3 और 22.6 डिग्री रहा। जबलपुर 36.2 और 19.8 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव, शिवपुरी, उमरिया, गुना 37 डिग्री, खजुराहो, शाजापुर, खरगोन, बैतूल 38 डिग्री रहे। अगर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से पानी बरसा तो भीषण गरमी पड़ेगी। बारिश देरी से होगी।