Must Visit Cities In India: अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं और बस एक बहाने की तलाश में रहते हैं, तो अगस्त का महीना आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुक्रवार को पड़ रहा है, और उसके बाद शनिवार (16) और रविवार (17) की छुट्टी यानी 3 दिन का लंबा वीकेंड! अब जब छुट्टी भी है और घूमने का मूड भी, तो क्यों ना इस बार किसी ऐसी जगह चला जाए जहां लगे कि विदेश घूम आए?
जी हां, भारत में कुछ ऐसे ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं जो यूरोप की खूबसूरती की याद दिलाते हैं वो भी कम खर्च, कम दूरी और बिना वीज़ा के! चलिए जानते हैं उन 5 जगहों के बारे में जो अगस्त वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं:
पुडुचेरी
यहां की रंगीन गलियां, यूरोपियन-स्टाइल कैफे, फ्रेंच आर्किटेक्चर और शांत समंदर आपको फ्रांस की सैर कराएंगे। यह चेन्नई से सिर्फ 135 KM दूर है।
कश्मीर
डल झील की शिकारा राइड, गुलमर्ग की बर्फ और पहलगाम की वादियां — कश्मीर की खूबसूरती आपको अल्प्स की याद दिलाएगी। श्रीनगर एयरपोर्ट के जरिए आसानी से पहुंचा जा सकता है।
कोलकाता
विक्टोरियन आर्किटेक्चर, ट्राम, पार्क स्ट्रीट और विक्टोरिया मेमोरियल… कोलकाता की कुछ जगहें बिल्कुल लंदन का अहसास देती हैं। स्ट्रीट फूड के साथ यहां का कल्चरल टच भी कमाल है।
मनाली और कसोल
कसोल की ट्रेंडी कैफे, लकड़ी के कॉटेज और मनाली की खूबसूरत वादियां आपको यूरोप के आल्प्स में होने जैसा अहसास दिलाएंगी।
शिमला
माल रोड पर टहलिए और लगेगा जैसे लंदन की सड़कों पर चल रहे हैं। यहां की ऐतिहासिक इमारतें आज भी ब्रिटिश आर्किटेक्चर का शानदार उदाहरण हैं।