Video: ‘शेकी शेकी’ गाने पर आंटी ने लगाए जबरदस्त ठुमके, गजब के एक्सप्रेशंस देख हर कोई हुआ दीवाना

Aunty Dance Video: शादी-ब्याह और डांस का अब खास कनेक्शन बन चुका है। कोई भी पारिवारिक फंक्शन हो, तो आजकल डांस परफॉर्मेंस जरूर होती है। इस तरह के कार्यक्रमों में सिर्फ युवाओं की ही नहीं, बल्कि घर की महिलाओं की भी जबरदस्त भागीदारी देखने को मिलती है।

अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ‘काकू’ यानी मम्मीजी स्टाइल की महिला स्टेज पर ऐसा डांस करती नजर आ रही हैं, जिसे देख लोग तालियां बजाने और कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

स्टेज पर चढ़कर काकू ने कर दिया बवाल
वीडियो में दिख रहा है कि एक फंक्शन में एक लड़की “एक नंबर तुझी कंबर…” इस मराठी गाने पर डांस कर रही होती है। तभी वहां बैठी एक महिला यानी काकू इतनी एक्साइटेड हो जाती हैं कि वो सीधा स्टेज पर चढ़ जाती हैं और लड़की के साथ मिलकर ऐसा धमाकेदार डांस करती हैं कि महफिल ही लूट लेती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by XBaklool Wala (@x.bakloolwala)

एक्सप्रेशन्स से जीता दिल
डांस करते हुए काकू ने स्टाइलिश गॉगल पहना होता है और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन्स इतने जबरदस्त होते हैं कि हर कोई देखता ही रह जाता है। उनकी स्टेप्स, हावभाव और एनर्जी ने सभी का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर मचा धमाल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @x.bakloolwala पर शेयर किया गया है और अब तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं।