औरंगजेब भारत की विरासत नहीं हो सकते : ravi shankar prasad

स्वतंत्र समय, इंदौर

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रविशंकर प्रसाद ( ravi shankar prasad ) ने शनिवार को ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारत इस पूरी दुनिया में इकोनॉमी स्टेबिलिटी का एक बहुत बड़ा प्रखर देश बन रहा है। इस बार के बजट में टॉय इंडस्ट्रीज, फुटवेयर इंडस्ट्रीज, किसानों के लिए, दाल के लिए, जो 100 इंस्पायरेशनल डिस्ट्रिक्ट में खेती को विशेष तौर से प्रोत्साहित किया गया है। बजट में एमएसएमई के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, देश में 36 करोड़ एमएसएमई है, उनमें से 1 करोड़ रजिस्टर्ड है, उनके लिए विशेष योजना इस बजट में शामिल की गई है। उन्होंने कहा की औरंगजेब भारत की विरासत नहीं हो सकते, जब भी भारत की विरासत होंगे तो शिवाजी ही होंगे। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित थे।

ravi shankar prasad ने राहुल पर कसा तंज

प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का फिर एक ज्ञान भरा वक्तव्य आया है। उन्होंने कहा कि इस देश में मेरिट नाम की कोई चीज सही काम नहीं करती। मुझे उनसे सवाल पूछना है कि आप किस मेरिट से विपक्ष के नेता बने है, अपना मेरिट तो बता दीजिए? आप किसी मेरिट से बने होते तो मेरिट के विषय में सवाल नहीं करते। मेरिट के नियमों की सरासर अवहेलना की गई है, क्योंकि खुद की नियुक्ति बिना मेरिट के हुई है।

मुस्लिम के लिए पिछड़ा वर्ग का हक मारा गया है

उन्होंने कहा कि एक और राष्ट्रीय विषय है, कर्नाटक सरकार ने 4 प्रतिशत आरक्षण किया है, मुस्लिम के लिए पिछड़ा वर्ग का हक मारा गया है। आप उपासना पद्धति के आधार पर रिजर्वेशन नहीं कर सकते आप ग्रेडिंयन के आधार पर रिजर्वेशन नहीं कर सकते, ये सुप्रिम कोर्ट ने बार बार कहा है। ये भारत के संविधान में भी निषेध है। वोट बैंक के लिए कहा तक जाएंगे आप ? वोट बैंक की लालसा कहा तक जाएगी? आज कॉंग्रेस पार्टी कहा सिमट गई और हम कहा पहुंच गए। फिर क्या शाह बानो, क्या तीन तलाक, कांग्रेस वही खड़ी है। लगता है कांग्रेस अपना वजूद कम्प्लीट खत्म करेगी क्या?

जब भी भारत की विरासत होंगे तो शिवाजी होंगे

उन्होंने कहा कि योगी जी ने एक निर्णय लिया है, कि आगरा में औरंगजेब के किले, जहाँ शिवाजी को कैद करके रखा था उसके सामने शिवाजी के सम्मान में बहुत बड़ा स्मारक बनाया जाएगा और महाराष्ट्र सरकार बनाएगी, शिवाजी और औरंगजेब दो व्यक्तित्त्व है भारत के इतिहास में, उन्होंने पूछा किसकी विरासत लेना चाहते है ? औरंगजेब भारत की विरासत नहीं हो सकते, जब भी भारत की विरासत होंगे तो शिवाजी होंगे। यह स्पष्ट होना चाहिए कि औरंगजेब कभी भी भारत की विरासत नहीं होंगे।