अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद AVBP करेगी “छात्र शक्ति संगम” छात्र सम्मेलन | 5000 से अधिक छात्र होंगे सम्मलित

शहडोल- AVBP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शहडोल जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी एवं नगर मंत्री शिवम वर्मा ने प्रेस वार्ता कर के बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि सदैव छात्र हित राष्ट्र हित के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करती है, इसी क्रम में अभाविप AVBP जिला शहडोल के द्वारा 31 जनवरी को जिला छात्र सम्मेलन छात्र शक्ति संगम सरस्वती विद्यालय पाण्डव नगर में आयोजित किया जा रहा है जिसमे शहडोल जिले का समस्त छात्र समुदाय जिले के शैक्षणिक परिदृश्य में नवाचार की दृष्टि व शैक्षणिक संस्थानों में पारदर्शिता व समसामायिक विषयों पर परिसंवाद करके प्रस्ताव पारित कर के सरकार को सौंपेगी व प्रस्ताव सत्र के पश्चात विशाल शोभा यात्रा सरस्वती विद्यालय से होकर पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राजेंद्र टॉकीज, विश्वविद्यालय पुराना परिसर शहडोल व शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांधी चौक में समाप्त होगी व अंत में  खुला मंच के माध्यम से छात्रों के विषयों को सरकार व समाज के पटल रखा जायेगा

AVBP छात्र सम्मेलन के पूर्व  की योजना की दृष्टि से  जिला शहडोल की वृहद जिला बैठक जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में की गई थी व इस पूरे कार्यक्रम के संचालन हेतु 15 जनवरी को सम्मेलन कार्यालय का उद्घाटन व पोस्टर विमोचन भी अभाविप महाकोशल  के प्रांत प्रांत अध्यक्ष व प्रांत संगठन मंत्री जी की विशेष उपस्थिति में किया जा चुका है , इसके साथ ही शहडोल जिले के प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों से संवाद करके  AVBP के इस सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इसी संदर्भ में इकाइयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , प्रत्येक नगर में प्रमुख स्थानों पर दिवाल लेखन व पोस्टर चस्पा करके प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है