देश की प्रमुख एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार एक्सिस म्यूचुअल फंड ने निवेश का एक नया विकल्प पेश किया है। कंपनी ने ‘एक्सिस गोल्ड एंड सिल्वर पैसिव फंड ऑफ फंड’ (FoF) लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो निवेशकों को एक ही फंड के जरिए सोने और चांदी दोनों में निवेश का मौका देगी।
यह नया फंड ऑफर (NFO) 10 दिसंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और निवेशक इसमें 22 दिसंबर 2025 तक पैसा लगा सकेंगे। इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य गोल्ड और सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) की यूनिट्स में निवेश करना है।
स्कीम की मुख्य विशेषताएं
यह फंड उन निवेशकों के लिए एक स्मार्ट विकल्प हो सकता है जो फिजिकल गोल्ड या सिल्वर खरीदने की झंझट से बचना चाहते हैं। स्कीम के तहत घरेलू सोने और चांदी की कीमतों के आधार पर प्रदर्शन को ट्रैक किया जाएगा। इसमें दोनों धातुओं का एलोकेशन 50:50 के अनुपात में रखने का लक्ष्य है।
निवेश की सीमा: इस फंड की सबसे खास बात इसकी किफायती शुरुआत है। निवेशक न्यूनतम 100 रुपये से इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में राशि बढ़ा सकते हैं।
एग्जिट लोड: अगर कोई निवेशक यूनिट्स अलॉट होने के 15 दिनों के भीतर पैसा निकालता है या स्विच करता है, तो उसे 0.25% का एग्जिट लोड देना होगा। 15 दिनों के बाद रिडीम करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
क्यों खास है यह फंड?
एक्सिस एएमसी के एमडी और सीईओ बी. गोपकुमार ने इस लॉन्च के मौके पर कहा कि सोना और चांदी हमेशा से मुद्रास्फीति और बाजार के उतार-चढ़ाव के खिलाफ एक मजबूत सुरक्षा कवच रहे हैं।
“एक्सिस गोल्ड एंड सिल्वर पैसिव फंड ऑफ फंड के माध्यम से, हम निवेशकों को इन कीमती धातुओं में एक्सपोज़र प्राप्त करने का सरल और किफायती तरीका दे रहे हैं, वह भी फिजिकल स्वामित्व की जटिलताओं के बिना।” — बी. गोपकुमार, एमडी और सीईओ, एक्सिस एएमसी