Ayodhya Ram Mandir: जगह-जगह भंडारा, चाय-पानी का इंतजाम, जानें क्या होगा राम मंदिर के उद्घाटन में खास, ट्रस्ट ने बताई डिटेल

Ayodhya Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर पर काम जोरों पर चल रहा है। जानकारी के लिए बता दें 22 जनवरी 2024 को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसके चलते काम तेजी से चल रहा है। वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने गर्भगृह की तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं। गर्भगृह भी लगभग तैयार हो गया है। यह वही स्थान है, जहां राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

22 जनवरी को होगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह को बेहद भव्य बनाने की तैयारियां की गई है। रामलला की जब प्राण प्रतिष्ठा होगी तो देश के तमाम बड़े मंदिरों में पूजा अर्चना होगी और पूरा देश एकजुट हो जाएगा। ऐसे में सारी तैयारियों को जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है। इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बाकायदा प्रेस वार्ता कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की।

पीएम मोदी ठीक 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी ठीक 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे। फिर साढ़े 11 बजे तक भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचेंगे। उद्घाटन के अगले ही दिन यानी 23 जनवरी से ही जनता को भगवान राम के दर्शन की अनुमति दे दी जाएगी। मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी, सर संघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल और सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा कई अन्य गणमान्य भी राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।

श्रद्धालुओं के बना टिन का नगर

नवस्थापित तीर्थक्षेत्रपुरम (बाग बिजैसी) में टिन का नगर बसाया गया है। जिसमे छः नलकूप, छः रसोई घर और दस बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित किया जा रहा। देशभर के लगभग डेढ़ सौ चिकित्सकों ने इसमें क्रमिक सेवा के लिए अपनी स्वीकृति दी है। इसके साथ नगर के हर कोने में लंगर, भोजनालय, भण्डारा, अन्नक्षेत्र चलेंगे।

इन्हें भेजा गया आमंत्रण

ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के लिए करीब चार हजार सन्तों को आमंत्रण भेजा गया है। हमारा प्रयास है कि सभी परम्पराओं के सन्त आएं। सभी शंकराचार्य महामण्डलेश्वर सिख और बौद्ध पंथ के शीर्ष सन्तों को बुलावा भेजा गया है। स्वामी नारायण, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, किसान, कला जगत के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है। इनके अलावा 1992 से 1984 के बीच सक्रिय पत्रकारों को भी बुलावा भेजा गया है। कारसेवकों के परिजनों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

तीन जगह पर रुकने की व्यव्स्था

चंपत राय के मुताबिक, अयोध्या के कारसेवकपुरम में 1000 लोगों के लिए रैनबसेरा टाइप (Dormitory) रुकने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 850 लोगों के रुकने की व्यवस्था टिन कंपार्टमेंट में होगी। धर्मशाला व अन्य स्थानों पर 600 कमरे मिल गए हैं। उम्मीद है कि यह संख्या 1000 कमरे की हो जाएगी।

जगह-जगह भंडारा होगा, चाय भी मिलेगी

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि अयोध्या में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन मिल पाए, इसके लिए 30 से अधिक स्थानों पर भंडारा चलेगा। श्रद्धालु कभी भी, कहीं भी भोजन पा सकेंगे। सर्दियों को देखते हुए कई स्थानों पर चाय वितरण भी होगा। चाय के साथ बिस्किट, रस्क आदि की व्यवस्था होगी। चंपत राय ने आगे बताया कि अयोध्या में 2000 शौचालय बनेंगे। सारा शहर बदबू और मक्खियों से मुक्त हो इसकी कोशिश की जा रही है। ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है।