Ayodhya Ram Mandir: ऐसे होगा अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, त्रेतायुग थीम से सजाई गई राम नगरी

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी का दिन सभी के लिए खास बना हुआ है। इस दिन की तैयारी सभी देशवासी जमकर कर रहे हैं। साथ ही मंदिर, बाजारों, दुकानों के अलावा लोगों ने अपने घरों को भी सजा दिया है। इसके अलावा सभी गली मोहल्ले भी भगवामय हो गए हैं। हालांकि खास बात तो यह है कि रामलाल के अयोध्या आने को लेकर देश भर के लोगों में अलग-अलग तरीके की खुशियां देखने को मिल रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से यह अपील की थी कि रामलला के आगमन पर दीपक उत्सव मनाया जाए और हर घर में दीप जलाकर भगवान श्री राम का भव्य स्वागत भी किया जाए।

इसी को देखते हुए रामनगरी अयोध्या में किस तरह दीपोत्सव मनाया जाएगा। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। साथ ही कई लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर राम की नगरी अयोध्या किस तरह दीपक से सजाई जाएगी। तो चलिए जानते हैं अयोध्या के दीपोत्सव के बारे में। जिसे लेकर कयास तो लगाए जा रहे हैं साथ ही कई देशवासी इसकी राह भी देख रहे है।

जानकारी के मुताबिक बता दे सरकार के आव्हान के बाद अयोध्या में मकानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और पौराणिक स्थलों पर राम ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। इसके अलावा सरयू नदी के तटों की मिट्टी से बने दीपों से अयोध्या की नगरी को रोशन किया जाएगा। साथ ही भगवान राम जब वनवास से वापस आए थे तब दीप जलाकर अयोध्या में दीपावली मनाई गई थी। ऐसे में अब प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण होने के बाद राम ज्योति जलाकर दीपावली की तरह त्यौहार मनाया जाएगा और पूरी अयोध्या को दीपक से जगमग किया जाएगा।

पर्यटन विभाग के अनुसार राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमानगढ़ी, गुप्तारघाट, सरयू तट, सहित अयोध्या के लगभग100 मंदिरों, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर दीप जलाने की योजना बनाया है। इसके अलावा सरकार ने राम भक्तों से यह भी अपील की है कि प्रदेशवासी सिर्फ घरों में ही नहीं बल्कि दुकानों, कार्यालय, ऑफिसों हर एक ऐतिहासिक स्थानों पर दीपक जलाकर भगवान श्री राम का भव्य स्वागत करें। साथ ही इसे दिवाली की तरह उत्स्व के रूप में मनाए।