Ayodhya : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उमड़े श्रद्धालु

स्वतंत्र समय, अयोध्या

रामनगरी अयोध्या ( Ayodhya ) में बुधवार को अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का दिन रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे। इनमें अनेक ऐसे भी हैं, जो बीते वर्ष भी 22 जनवरी को अयोध्या में थे। उसी पल को जीने के लिए वह फिर रामनगरी आए हैं।

Ayodhya में श्री रामलला के दर्शन

अयोध्या ( Ayodhya ) में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पंचांग की तिथि के अनुसार 11 जनवरी को ही त्रिदिवसीय ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ का आयोजन कर चुका है। फिर भी अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जीवन की सारी गतिविधियों का लेखा-जोखा करने वाले आज उस 22 जनवरी को जीने और देखने के लिए पुन: अयोध्या में हैं। प्रात: से ही पुण्यसलिला सरयू में स्नान के बाद श्रीराम लला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की पंक्तियां लग गईं। ट्रस्ट को इसका अनुमान था, इसलिए व्यवस्थाएं भी इसी के अनुसार की गई थी। राम मंदिर के आसपास का सारा क्षेत्र ब्रह्म मुहूर्त से ही जयकारों से गूंजने लगा। हनुमानगढ़ी, दशरथ महल, कनक भवन सहित अयोध्या के सभी मंदिर श्रद्धालुओं से भरे रहे। होटल और धर्मशालाएं पहले से ही लोग आरक्षित कराए हुए थे। महाकुंभ से आकर फिर वहीं लौट जाने वालों की संख्या भी कम नहीं है। खचाखच भरी सभी पार्किंग इसकी गवाही दे रही हैं। स्थानीय श्रद्धालु भी बहुत आए।