Ayurvedic Recruitment 2024: आयुर्वेदिक के 1000 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन, जानें पूरी डिटेल

Ayurvedic Recruitment 2024: ऐसे कई उम्मीदवार है जो मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करने की सोच रहे हैं। तो यह खबर इन उम्मीदवारों के काम की है। दरअसल, उ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

यह भर्ती अभियान 1002 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है।

आयु सीमा

जानकारी के मुताबिक बता दे इन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च है। अगर आवेदन पत्र में कोई बदलाव करना है तो उसकी आखिरी तारीख 11 मार्च 2024 है। बात अगर आयु से बात कर तो मुख्य परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक आयु में छूट भी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

साथ ही बात अगर आवेदन शुल्क की करें तो इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस,एससी/एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर लाइव विज्ञापन पर क्लिक करना होगा। फिर आपको फार्मास्युटिकल आयुर्वेदिक पद के लिए आवेदन की लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को भरना होगा और शुल्क का भुगतान करके सबमिट करना है।