इंदौर के मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी में 1 से 5 अक्टूबर तक इंटर यूनिवर्सिटी वेस्ट जोन कबड्डी स्पर्धा खेली जाएंगी। इस वेस्ट जोन टूर्नामेंट में देश के 5 राज्यों से 128 यूनिवर्सिटीज भाग लेगी। जिनके बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले में अंतिम चार टीमे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए क्वालीफाई होंगी । इसके लिए हर यूनिवर्सिटी ने अपनी-अपनी टीमें खेल के लिए उतारी है । इसी में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने कबड्डी टीम की कमान आयूष चौधरी को सौंपी है।
टीम में यह रहेगे शामिल
कबड्डी टीम के मैनेजक डॉ. प्रदीप और कोच डॉ निलेश मंडलोई होंगे। टीम के सदस्यों में रितेश नरवरे, रवि भड़कारे, कृष्ण नैनीवाल, धुर्व मेहरा,अमन बजाज, प्रवीण पटेल , ऋषभ सिंह, वंश गौड, हर्ष मंडलोई, पचपेरे, लखन ग्रेवाल, नारायण वर्मा, विवेक सिसोदिया शामिल है।
संभाग स्तर पर आयुष ने किया था बेहत्तर प्रदर्शन
डीएवीवी ने कबड्डी टीम की कमान आयूष चौधरी को सौंपी इसके पीछे डीएवीवी ने आयुष के अब तक के खेल और संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन को देखा था। इनके खेल को देखते हुए उनको कप्तानी सौपी गई है।
आयुष ने टीम की कमान संभालते हुए कहा कि कबड्डी का खेल सिर्फ एक व्यक्ति से सफल नहीं होता यह हमारी पूरी टीम के बेहत्तर प्रदर्शन का नतीजा होता है। मेरी टीम का हर एक खिलाड़ी बेहत्तर प्रदर्शन करता है। इनकी मेहनत से ही हम जीत कर आएंगे।