करोड़ो रुपए के विकास कार्यों का विधायक ने किया भूमिपूजन, लोकार्पण,पौधारोपण के साथ किया श्रमदान
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों का सहारा बनी है, हमने पहले देखा है, कि मध्यम एवं गरीब वर्ग का व्यक्ति बीमार हो जाये तो वह अच्छी अस्पतालों में उपचार नही करवा पाता था, लेकिन आयुष्मान योजना के शुरू होने के पश्चात देश की किसी भी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से फ्री उपचार करवा सकते है।
भाजपा सरकार की जन हितैषी आयुष्मान योजना से करोड़ो लोंगो को लाभ मिल रहा है, और अभी भी जिन लोंगो के आयुष्मान कार्ड नही बन पाए उनके भी प्रशासनिक स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है। यह बात क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक ग्रामों में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, लोकार्पण –
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा के चौथे दिन अशोकनगर विधानसभा के अंतर्गत आने बाले ग्राम सावन में 6 लाख रुपए की विधायक निधि से होने बाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 49.96 लाख की लागत से बने नल जल योजना का रेट्रोफिटिंग कार्य का लोकार्पण, ग्राम सेमरा पहाड़ में 2.50 लाख की विधायक निधि से बनने बाली सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, ग्राम कूड़ई में 2 लाख की विधायक निधि से होने बाले पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
वहीं ग्राम महू आलमपुर में 43.80 लाख की लागत के नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के दौरान कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी, एसडीएम राहुल गुप्ता,तहसीलदार गजेंद्र लोधी भी मौजूद रहे।
जगह-जगह किया श्रमदान-
विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने ग्राम बावड़ीखेड़ा के मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया,ग्राम खजुरिया कला के विद्यालय परिसर में कचरा बीनकर एवं झाड़ू लगाकर श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।
ग्राम लालपुर में किया पौधरोपण –
विधायक जज्जी ने विकास यात्रा के दौरान ग्राम लालपुर में आम एवं पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण किया।
भजन मंडली के साथ किया कीर्तन-
विकास यात्रा के दौरान ग्राम तिघरी में बालाजी मंदिर पर हो रहे कीर्तन में पहुचकर विधायक जज्जी ने भजन मंडली के साथ कीर्तन किया एवं बालाजी सरकार के दर्शन कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। कीर्तन में कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी भी शामिल हुई और उन्होंने भी कीर्तन किया।
इन गांवों में पहुचीं विकास यात्रा –
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विकास यात्रा चौथे दिन ग्राम सावन,सेमरा पहाड़,बावड़ीखेड़ा, खजुरिया कला,लालपुर,कूड़ई,महू आलमपुर,तिघरी,सेमरा बामोरा, बांसखेड़ी,डोंगरा,बामोरा,फतेहपुर पहुची, जहां जनसभाओं को संबोधित किया एवं भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं लोगों की समस्याओं को सुन तत्काल सबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकारण करने के निर्देश दिए।
विकास यात्रा के दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतापभान सिंह यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू यादव धतुरिया, बरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम नायक, दिग्विजय रघुवंशी,राजपुर मंडल महामंत्री प्रमोद रघुवंशी,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाह,शफीक कुर्रैशी,वरुण माहौर,विशाल सोनेरा, सरपंच सचिव,भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।