9 सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक सवंर्ग ने निकाली रैली

महिला टीचरों ने माथे पर बांधी लाल पट्टी तो पुरूष टीचरों ने सफेद

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। आजाद अध्यापक शिक्षक संवर्ग द्वारा रविवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महिला टीचरों ने अपने माथे पर लाल तो पुरूष टीचरों ने सफेद पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। 9 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।अध्यापक शिक्षक संवर्ग ने नगर में रैली निकाली और रैली के रूप कलेक्ट्रेट पहुंचे।

जहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में अध्यापक शिक्षक संवर्ग ने मांग की है,कि अंशदायी पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए, विगत वर्षों में अध्यापक शिक्षक संवर्ग के दिवंगत हुए सैकड़ों आश्रित परिवार के सदस्यों की अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर आदेश जारी करने, प्रथम क्रमोन्नत, समयमान, वेतनमान का लाभ दिलाये जाने, गुरूजी संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता का लाभ प्रदान करने, उच्च माध्यमिक शिक्षक को नियुक्ति दिनांक से आज दिनांक तक पदोन्नति का लाभ नहीं दिया गया है |

माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षक के साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षक को पदोन्नति का लाभ दिलाने, दिवंगत आश्रित परिवार एवं सेवा निवृत अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी पुराने शिक्षकों एवं राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रेच्चुएटी (सेवा उपादान) का भुगतान करने, वर्तमान में शिक्षक संवर्ग की ऑनलाइन हाजिरी को बंद करने, आज दिनांक तक लंबित रहे समस्त ऐरियर्स का भुगतान करने, विद्यालयों में अल्प वेतन पर कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई।

इस दौरान जिला अध्यक्ष भीम सिंह यादव, जिला सचिव आकाश रघुवंशी, जिला मीडिया प्रभारी संजय माथुर, अशोकनगर ब्लॉक अध्यक्ष मदनलाल अहिरवार, चन्देरी ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर राजपूत, मुंगावली ब्लॉक अध्यक्ष तिलक सिंह दांगी, सेहराई ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश मार्कंन, चंदेरी कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रेहाना परवीन सहित जिले भर से आये आजाद अध्यापक शिक्षक संवर्ग के सदस्य व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।