बी प्राक नहीं बनना चाहते थे म्यूजिक डायरेक्टर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

मशहूर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बी प्राक ने हाल ही में अपने सिंगिग करियर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।  ‘तेरी मिट्टी’, ‘फिलहाल’, ‘मन भरिया’, जैसे सुपरहिट गाने बनाने वाले सिंगर ‘बी प्राक’ को भला कौन नहीं जानता है। इन्होने बहुत कम समय में पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी’ फिल्म में उनका गाना तेरी मिट्टी आज भी फैंस को लुभाता है।

बी प्राक की आवाज में दर्द नजर आता है, जो लोगो को भावनाओं से जोड़ देता है। यही बड़ी वजह है कि वो इतने कम समय में कामयाब हो गए। हाल ही में सिंगर ने एक इंटरव्यु के दौरान बताया कि “उनके पिता वरिंदर एक लेजेंडरी म्यूजिक डायरेक्टर है। वो नहीं चाहते थे कि मैं अपना करियर सिंगिंग में बनाऊ। बी प्राक ने बताया कि उनके पिता एक बड़े पंजाबी म्यूजिक डायरेक्टर होने के बाद भी ब्री प्राक को बतौर सिंगर लॉन्च नहीं करना चाहते थे।”

बी प्राक ने ये भी बताया कि “बचपन में जब वे अपनी मां के साथ बैठते थे। तब कोई ना कोई म्यूजिक बनाता ही रहता था। तब वे अपनी मां को कहते थे कि मैं म्यूजिक डायरेक्टर नहीं सिंगर बनना चाहता हूं और उनके पिता उन्हें कहते थे कि मैं आपको सिंगर नहीं बना सकता। वो म्यूजिक सीखने आए स्टुडेंट के सामने कभी उन्हें गाना भी नहीं गाने देते थे। सिंगर के पिता उन्हे कहते थे कि तुम अच्छा नहीं गाते हो, मेरे पास इतना पैसा नहीं कि मैं तुम्हे एक सिंगर के तौर पर लॉन्च करूं। इसलिए उन्होने मुझे कहा कि तुम म्यूजिक डायरेक्टर बनो।”

पिता ने कहा सिंगर नहीं म्यूजिक डायरेक्टर

बी प्राक के पिता ने उन्हे कई स्टूडियोज में संगीत सीखने के लिए भेजा। उनके पिता ने वहां के लोगो से बी प्राक के साथ किसी तरह के खास बर्ताव के न करने की सिफारिश की। ताकि वे एक संगीत को अच्छे से समझ पाए और आगे चलकर अपनी खास पहचान बनाए।

सिंगर ने बताया कि उनके पिता का इतना नाम था, लेकिन लोग उन्हें तब भी संगीत नहीं सिखाते थे। सिंगर के पिता ने एकबार उनसे कहा था कि आपको अपना नाम खुद ही बनाना होगा, आज के बाद मेरे नाम से कहीं भी काम मांगने या प्रोफेशनल तरीके से मत जाना। सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ये मेरी लाइफ की सबसे बेस्ट चीज थी। उन्हे थोड़ा बुरा जरूर लगा, लेकिन मेरे पिता का ये फैसला मेरे लिए बहुत सही साबित हुआ।

आखिरकर मैं सरस्वती स्टूडियो मे संगीत सीखने जाने लगा, जहां मेरे पिता ने वहां सभी लोगो से ये साफ शब्दो में बोला कि अगर इससे पानी भी पिलवाना पड़े तो आप पिलवाएंगे। आप ये भूल जाइएगा कि ये वरिंदर बचन का बेटा है। इसको जैसा आप सीखाना चाहें, वैसे सीखाएं। सिंगर ने बताया कि जो कुछ मेरे साथ हुआ, उसने आज मुझे काफी कुछ दिया है।