आज सावन महीने के तीसरे सोमवार भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का आकर्षक श्रृंगार किया गया है। श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का नर्मदा के जल से स्नान करवाया गया। ओंकार महाराज का गर्भगृह फूलों से सजाया गया है। बाबा ओंकार को बिल्वपत्र और पुष्ष अर्पित किये गए है।
साथ ही माता पार्वती का भी विशेष श्रृंगार किया गया। आज सुबह की मंगला आरती के दौरान बाबा ओंकार को मेवा प्रसादी का भोग लगाया गया। मंगला आरती के दौरान हजारों की संख्या में लोग भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन करने पहुंचे। आज सावन का तीसरा सोमवार होने से बड़ी संख्या में भक्त नर्मदा घाटों पर स्नान करने के पश्चात् बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन क करने पहुंच रहे है।
आपको बता दें कि आज विनायक चतुर्थी होने के कारण उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भगवान गणेश जी के स्वरूप में स्वरूप में श्रृंगार किया गया है। बाबा महाकाल का आज इतना आकर्षक और मनोहारी श्रृंगार किया गया है कि भक्त उन्हें देखते ही रह गए।
आज सुबह की भस्म आरती के लिए सबसे पहले सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर बाबा महाकाल से आज्ञा लेकर सभा मंडप वाले चांदी के पट खोले गए।
गर्भ गृह के पट खोलकर श्री महाकाल ज्योतिर्लिंग शिवलिंग का श्रृंगार उतारकर पंचामृत से अभिषेक और कर्पूर आरती की गई। नंदी हॉल में नंदी महाराज का स्नान, ध्यान और पूजन किया गया। साथ ही जल से भगवान महाकाल का अभिषेक करने के बाद दूध, दही, घी और शक्कर और शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया।
इसके बाद भगवान महाकाल को रजत (चांदी) चंद्र त्रिशूल मुकुट और आभूषण अर्पित कर श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल को भांग, चंदन, ड्रायफ्रूट और भस्म चढ़ाई गई। साथ ही महाकाल को शेषनाग का रजत मुकुट की मुण्डमाल, बिलपत्र और रूद्राक्ष की माला के साथ-साथ सुगन्धित पुष्पों से बनी फूलों की माला पहनाई गई।
इसके बाद भगवान महाकाल को फलो और मिष्ठान का भोग लगाया गया। भगवान श्री गणेश के स्वरूप में सजे बाबा महाकाल बड़े ही सुंदर लग रहे है। बाबा महाकाल के आज के भस्म आरती शृंगार दर्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।