बाबा रामदेव ने पेट्रोल 100 रु. लीटर करा दिया: jeetu patwari

स्वतंत्र समय, भोपाल/उज्जैन

कांग्रेस की सभा में प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ( jeetu patwari ) ने कहा-नजारा बता रहा है कि वक्त बदलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए वादों को 10 साल हो गए, इन 10 साल में क्या हुआ? 17 सरकारें गिराईं, 500 विधायक खरीदे, 200 सांसद दल-बदल हुए। काला धन स्विस बैंक से आना था, 15-15 लाख इसी से मिलने थे, इसकी तो लिस्ट नहीं आई, लेकिन एसबीआई की लिस्ट आ गई। उज्जैन में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली में पटवारी ने कहा-बाबा रामदेव ने कहा था कि पेट्रोल 30 रुपए लीटर करा दूंगा, 100 रुपए लीटर करा दिया।

 jeetu patwari ने कहा, ये कमीशनखोरों की सरकार है

जीतू जिराती ( jeetu patwari ) बोले कि मणिपुर में बहनों का वस्त्रहरण हो रहा है, पीएम मोदी ने ऐसा देश बना दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा कि महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं कराते। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा-इस लोकसभा में कांग्रेस का सांसद बनने जा रहा है। मैं दावे से कहता हूं कि महागठबंधन की सरकार हम बनाने जा रहे हैं। ये कमीशनखोरों की सरकार है। इन्होंने बाबा महाकाल को भी नहीं छोड़ा। रीवा से भाजपा के सांसद 30 प्रतिशत कमीशन लेते हैं। रीवा सांसद ने 10 साल में 29 करोड़ रुपए कमीशन खाया है। हर काम का फिक्स रेट है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा-हमें मप्र में 5 सीट भी मिल गई तो इसका मतलब है कि विपक्ष की सरकार केंद्र में बन रही है। महेश परमार ने कहा-जब मैंने शिप्रा मां के लिए आवाज उठाई तो इसे नौटंकी कहा। खान नदी डायवर्जन में लगभग 1 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना भाजपा को नौटंकी लगता है।

भाजपा जज्बातों पर चुनाव लड़ना चाहती है: पायलट

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा भाजपा जज्बातों को उद्धोलित करने वाले मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहती है। पूरे देश में बदलाव का माहौल है पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा में घबराहट है और नेता बैकफुट पर हैं इसलिए किसान खाद, बिजली अस्पताल, गरीबी और बेरोजगार की बजाय मंगलसूत्र आदि पर बात कर रही है।