Ujjain News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सादगी की मिसाल पेश करते हुए अपने बेटे अभिमन्यु यादव का विवाह एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में संपन्न कराया। उज्जैन के सांवराखेड़ी में आयोजित इस समारोह में अभिमन्यु ने डॉ. इशिता के साथ सात फेरे लिए।
इस हाई-प्रोफाइल शादी में योग गुरु बाबा रामदेव ने खुद वरमाला के दौरान मंत्र पढ़े और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मजाकिया अंदाज में चुटकी भी ली।
यह समारोह राजनीति और अध्यात्म के दिग्गजों का संगम बना। मुख्यमंत्री यादव ने सभी रस्में पूरी होने के बाद मंच पर पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उनकी इस पहल की काफी सराहना हो रही है, जिससे समाज में सादगी और सामूहिकता का संदेश गया है।
रामदेव ने लिए धीरेंद्र शास्त्री से मजे
कार्यक्रम के दौरान माहौल उस समय हल्का-फुल्का हो गया, जब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री मंच से संबोधित कर रहे थे। इसी बीच बाबा रामदेव ने उनके हाथ से माइक लिया और मजाकिया लहजे में कहा कि उनका विवाह भी ऐसे ही किसी सामूहिक सम्मेलन में कराया जाएगा।
“आपका विवाह भी सामूहिक सम्मेलन में ही कराएंगे महाराज।” — बाबा रामदेव
बाबा रामदेव की इस टिप्पणी से वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। यह पल समारोह के सबसे यादगार क्षणों में से एक बन गया।
VVIP मेहमानों का जमावड़ा और तोहफों की घोषणा
मुख्यमंत्री के बेटे के विवाह समारोह में कई बड़ी हस्तियां शरीक हुईं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी समेत कई गणमान्य लोग वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे।
इस अवसर पर सम्मेलन में शामिल सभी जोड़ों के लिए बड़े तोहफों की भी घोषणा की गई। अखाड़ा परिषद की ओर से सभी जोड़ों को सवा-सवा लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, पतंजलि पीठ की ओर से बाबा रामदेव ने भी हर जोड़े को एक-एक लाख रुपए देने का ऐलान किया। इन घोषणाओं से नव-दंपतियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।