राहुल जैन/ललितपुर-पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ललितपुर सेवा केंद्र पर 87 त्रिमूर्ति महाशिवरात्रि के उपलक्ष में किया गया कार्यक्रम जिसमें शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य BK चित्रलेखा जी दीदी जी ने बहुत ही सुंदर ढंग से बताया और कहा कि परमात्मा पर अपने अंदर की सारी विकार बुराइयां रूपी नशा अर्पण करना है सच्ची शिवरात्रि है परमात्मा शिव ज्योति बिंदु स्वरूप है जिन पर हम अब धतूरा जैसी चीजों को चढ़ाते हैं वास्तव में सच्ची शिवरात्रि वह है जिसमें विषय विकारों को भगवान के ऊपर अर्पण करते हैं और परमात्मा ज्योति बिंदु स्वरूप इसका “दिवस महाशिवरात्रि के रूप में मनाते हैं शिवरात्रि अर्थात अज्ञान के अंधकार से निकाल निकाल कर ज्ञान अर्थात प्रकाश की ओर ले जाने वाला कल्याणकारी सदाशिव सर्वदा सबका कल्याण करने वाले मुक्ति जीवनमुक्ति देने वाले दुखहर्ता सुखकर्ता परमात्मा की महाशिवरात्रि है ।
तत्पश्चात शिव ध्वजारोहण किया गया जिसमें कुंज बिहारी उपाध्याय, रामस्वरूप साहू ,डॉ श्री राम साहू, मनीष दुबे, कैलाश नारायण, दातार सिंह, अशोक राठौर, बी के विद्यासागर जी, परमानंद चौरसिया , कासीराम साहू , खुशी लाल साहू, सत्यनारायण साहू, ओमप्रकाश विरथरे, रामप्रसाद, गोपाल साहू।किरन साहू ,मंजू साहू ,कमलेश साहू ,पोखन सोनी ,नर्मदा सोनी, विमला सोनी , विमला चौरसिया लक्ष्मी साहू कई भाई बहनों ने भाग लिया अतीश भाई कैलाश नारायण, मनीष दुबे, बाबा काशी राम ,कैलाश दुबे, रामस्वरूप साहू ,गणेश साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, डॉ श्री राम साहू, डॉ नितिन साहू, केशव पांडेय, हरिशंकर साहू, केशव झा, अशोक राठौर, कुंज बिहारी उपाध्याय, कांशीराम साहू, गोपाल साहू,विधा सागर, गोकुल साहू,सिरनाम, खिलन विश्वकर्मा, दातार सिंह, कपूर चन्द्र साहू, कृपा शंकर, त्रिपाठी जी कौशिक जी , राजेश यादव ,विजय साहू, अरविंद साहू, आदि