Video: ‘शर्म करो…!’ छोटे हाथी ने दिखाई इंसान से ज्यादा समझदारी, सूंड से कचरा उठाकर डस्टबिन में फेंका

Viral Video: हाथी सिर्फ ताकतवर ही नहीं, बल्कि बेहद समझदार और भावनात्मक प्राणी भी होते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो इस बात को साबित करते हैं। अब एक नन्हें हाथी का क्यूट और समझदारी भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंसानों को भी आईना दिखा दिया।

क्या है इस वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर चल रहा है। तभी उसकी नजर सड़क पर पड़े कचरे पर जाती है। बिना किसी हिचक के वह अपनी सूंड से कचरा उठाता है और बिलकुल सलीके से पास में रखे डस्टबिन में डाल देता है।

इस छोटे से काम ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। जहां इंसान खुद सड़क पर कचरा फेंकते हैं, वहीं एक जानवर इतनी समझदारी से सफाई का संदेश दे रहा है। वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कई यूजर्स ने कहा –
‘अगर एक हाथी का बच्चा डस्टबिन यूज कर सकता है, तो हम क्यों नहीं?’
‘हम इंसान कहलाने लायक हैं क्या?’
‘हमारी आदतें बदलनी चाहिए, वरना प्रकृति हमें रोज आईना दिखाएगी।’

राजनेता भी हुए प्रभावित
बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सी.टी. रवि ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर एक छोटा हाथी डस्टबिन का इस्तेमाल कर सकता है, तो हम क्यों नहीं?’ हाथी जैसे जानवर भी सफाई की अहमियत को समझते हैं।m इंसानों को अपनी आदतें और व्यवहार बदलने की सख्त जरूरत है। केवल पोस्टर लगाने या नारे लगाने से नहीं, बल्कि एक्शन लेने से बदलाव आएगा।