छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पर टेंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। हादसा गुरुवार सुबह के समय हुआ जहां मंदिर की आरती हो रही थी तभी सभी श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद थे तभी अचानक टेंट टूट कर गिर पड़ा और उसमें कुछ लोग दब गए। उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आरती के दौरान अचानक एक टेंट गिर पड़ा। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं।
आरती के दौरान अचानक गिरा टेंट
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे। उसी दौरान, तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा। कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान टेंट को खड़ा करने के लिए लगाए गए एक लोहे के रोड में एक श्रद्धालु की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और धाम प्रबंधन समिति ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीमें पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मोत्सव आयोजन चल रहा
यह हादसा ऐसे समय पर हुआ है जब 4 जुलाई को पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मोत्सव मनाया जाना है। इसके लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। आयोजन के चलते गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है और लगातार धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं।
दीक्षा महोत्सव और सुरक्षा प्रबंध
7 और 8 जुलाई को गुरुदीक्षा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं को गुरुमंत्र प्रदान किया जाएगा। आयोजन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क हैं। हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्थाओं की पुनः समीक्षा की जा रही है।