स्वतंत्र समय, भोपाल/खजुराहो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने बागेश्वर धाम में कहा- नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं।
PM Modi ने बागेश्वर धाम में बालाजी के भी किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) ने रविवार को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए। मोदी ने बताया कि उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की माता जी की पर्ची निकाली। इसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर कहा कि प्रधानमंत्री माता जी से कह रहे थे कि आपके मन में ब्याह की बात चल रही है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी बोले- मैंने आज पहली पर्ची निकाली…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं हनुमान दादा के चरणों में आया तो मुझे लगा क्या ये धीरेंद्र शास्त्री अकेले ही पर्ची निकालेंगे या मैं निकाल पाऊंगा। मैंने देखा कि आज हनुमान दादा की मुझ पर कृपा होती है या नहीं होती है, तो हनुमान दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया और मैंने आज पहली पर्ची निकाली, उनकी माता जी की पर्ची निकाली। जिसकी बात शास्त्री जी ने बता दी। दरअसल, इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री से कहा था कि हमारे ब्याह में भले ही आप न आ पाए, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में जरूर आइएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने माता जी के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी का भाव देखा तो प्रण लिया कि प्रधानमंत्री की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाएगा।
कैंसर से सुरक्षा के लिए सावधान और जागरूक होना पड़ेगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना पड़ेगा। समय से कैंसर की पड़ताल हो। एक बार कैंसर फैल गया तो ठीक करना मुश्किल हो जाता है। थोड़ी सी भी शंका हो तो जांच करानी है। कैंसर किसी को छूने से नहीं होता है। ये छुआछूत की बीमारी नहीं है। कैंसर का खतरा, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और मसाले से बढ़ता है। इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहा है। औरों को भी दूर रखना है। मोदी ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को एकता का महाकुंभ कहा। उन्होंने कहा कि एकता के इस महाकुंभ में नेत्र महाकुंभ चल रहा है। इसमें देशभर से आए हुए लोगों की आंखों की जांच मुफ्त में होती है। यहां अब तक 2 लाख से ज्यादा भाई-बहनों की आंखों की जांच हो चुकी है। डेढ़ लाख लोगों को निशुल्क दवाई और चश्मे दिए गए हैं।
बागेश्वर धाम को आज भगवान भी आशीर्वाद दे रहे हैं: सीएम डॉ. यादव
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादच ने कहा-प्रधानमंत्री जी ने केन बेतवा नदी के माध्यम से पहले बुंदेलखंड को बहुत बड़ी सौगात दी और आज कैंसर अस्पताल के माध्यम से बुंदेलखंड को दूसरी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा-बुंदेलखंड में जहां सूखा पड़ता था वहां पीएम मोदी के आशीर्वाद से सुखी रहने का सुख मिला है। पानी के बंटवारे पर देश के विभिन्न राज्यों में झगड़ा चल रहा था, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में खत्म हो चुका है आज हम देश की नदियों को जोड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में एक अद्भुत समय चल रहा है जो विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण की भावना से उत्प्रोत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के विकास में मंदिरों की भी भूमिका है इसलिए मंदिरों के विकास के लिए भी कोई योजना होनी चाहिए। उन्होंने कहा-बागेश्वर धाम को आज आम इंसान के साथ ही भगवान भी आशीर्वाद दे रहे हैं।