मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अनोखे रूप से प्रसिद्ध है बजर बट्टू सम्मेलन

इंदौर का प्रसिद्ध बजर बट्टू सम्मेलन इस बार और भी खास होने जा रहा है। हिंद मालवा के तत्वाधान में आयोजित होने वाला यह अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन 18 मार्च को रंग पंचमी की पूर्व संध्या पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर भर के पत्रकार अनोखे रूप में नजर आएंगे, जिनकी उपस्थिति हमेशा आकर्षण का केंद्र बनती है। विशेष रूप से, इस कार्यक्रम में हर साल की तरह कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक खास और निराले अंदाज में शामिल होंगे

भव्य शोभायात्रा निकलेगी

हिंद मालवा के आयोजक भूपेंद्र सिंह केसरी ने बताया कि इस बार भी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा, जिसमें एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा। इस यात्रा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हर साल की तरह एक अनोखे रूप में सुसज्जित रथ पर सवार होकर शहर की गलियों से गुजरेंगे। साथ ही, उनका साथ देंगे आकाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जो देश प्रेम और स्वच्छता का संदेश देते हुए जनता का स्वागत करेंगे।

रास लीला और पहलवानों का दिखेगा जलवा

इस शोभायात्रा में राधा-कृष्ण रासलीला, युवा पहलवानों का शरीर सौष्ठव और स्वस्थ जीवन का संदेश, आदिवासी नृत्य कलाकारों द्वारा भगोरिया नृत्य, और डीजे गाड़ियों पर नृत्य करते हुए युवा भी शामिल होंगे। पत्रकारों का हिस्सा इस यात्रा में खास होगा, क्योंकि वे घोड़े बग्गी पर सवार होकर यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा, यात्रा में भव्य बैंड पार्टी और आतिशबाजी का भी आयोजन होगा।

जाने माने हास्य कलाकार होंगे शामिल

शोभायात्रा चुन्नीलाल सेठ की धर्मशाला से शुरू होकर मल्हारगंज पर समाप्त होगी, जहां एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे, रायपुर जानी बैरागी जैसे प्रसिद्ध हास्य कवि अपनी रचनाओं से माहौल को और भी मजेदार बनाएंगे।

अनोखे अंदाज पर 1,51,000 रुपये का ईनाम

इसके अलावा, इस बार कैलाश विजयवर्गीय के इस अनोखे रूप को लेकर एक इनामी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जो भी व्यक्ति इस बार उनके रूप का सही अनुमान लगाएगा, उसे 1,51,000 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यकीनन, यह सम्मेलन इस साल भी शहरवासियों के लिए यादगार बनने जा रहा है।