स्वतंत्र समय, शाजापुर
मक्सी पुलिस द्वारा गो तस्करों ( cow smugglers) पर कार्रवाई की बजाय उन्हे बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टीआर्ई को निलंबित करने की मांग करते हुए हाईवे पर जाम कर दिया। तीन घंटे से अधिक समय तक रहे जाम के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जांच के बाद कार्रवार्ई करने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। शुक्रवार सुबह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मक्सी बायपास पहुंचे और यहां हार्ईवे पर चक्का जाम कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल गो तस्करों को रुपये लेनदेन कर छोडऩे का काम कर रहे हैं। वहीं कार्यकर्ताओं को भी रिश्वत देने का प्रयास कर रहे हैं। थाना प्रभारी की यह करतूत गो तस्करी को बढ़ावा दे रही है। कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए करीब 3 घंटे तक प्रदर्र्शन किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने बड़ी मशक्कत से प्रदर्शनकारियों को समझाया और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
अपना हिस्सा लो, और चले जाओ…
गुरुवार रात अवैध रूप से गो तस्कर ( cow smugglers) हेतु ले जा रहे ट्रक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा और मक्सी थाना प्रभारी को सूचना दी। इस दौरान टीआई पटेल ने कार्यकर्ता से कहा कि तुम अपना हिस्सा लो और चले जाओ, बाकि हम देख लेंगे। टीआई द्वारा बजरंग दल कार्यकर्ता से कही गई इस बात से नाराज होकर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मक्सी बायपास पर हाईवे जाम किया। प्रदर्र्शनकारियों ने बताया कि टीआई पटेल गो तस्करों को संरक्षण देकर उन्हे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। हिंदूओं की आस्था की केंद्र हजारों गोमाताओं का पुलिस की मिलीभगत से परिवहन किया जा रहा है, और पुलिस को सिर्फ हरे-हरे नोट दिख रहे हैं। रात के समय भी गो तस्करों पर कार्रवाई की बजाय बजरंग कार्यकर्ता को हिस्सा लेकर चलते बनने का टीआई के द्वारा कहा गया। साथ ही टीआर्ई ने एक गोवंशों से भरा ट्रक मौके से भगा दिया। कार्यकर्ताओं ने टीआई को निलंबित किए जाने की मांग की। इस दौरान कैलाश सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।