हाल ही में इंदौर के खजराना इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मॉडर्न गणेशजी की प्रतिमा को लेकर रविवार की शाम विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, यहां बंगाली मुर्ति कलाकार एक मॉडलिंग करती हुए युवती को हाथों मे उठाए हुए भगवान गणेश की प्रतिमा बना रहे थे।
ये बात जब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता चली, तो वे बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के साथ मूर्तिकार के कारखाना पहुंच गए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐसी मुर्ति बनाने वाले बंगाली कलाकारों के मुंह काले कर दिए और उन्हें खजराना थाने लेकर गए।
सूत्रों के अनुसार इन कारीगरो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन बंगाली कलाकारों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। साथ ही बजरंगियों का कहना है कि ये कलाकार पहले भी देवी प्रतिमाओं को बूर्का पहना चुके है। बहरहाल, इस घटना के बाद खजराना इलाके में पुलिस बल तैनात किया है साथ ही बंगाली कलाकारों पर कार्यवाही भी शुरू करदी है।
सूत्रो के अनुसार बजरंग दल के संयोजक लक्की रघुवंशी ने मुर्तिकार चंद्रनाथ पाल, रतनलाल, राजू पाल के खिलाफ भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ मॉडर्न युवती बनाकर हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का कार्य किया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए खजराना थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज की है।
साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि शहर में 50 से ज्यादा मजदूर इन कारीगरों के साथ काम कर रहे है, जिनका पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस कारीगरों और मजदूरों के दस्तावेज चेक कर रही है।