स्वतंत्र समय, भोपाल
विधानसभा बुधवार को बजट भाषण पूरा होते ही दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। दोपहर तीन बजे से सदन समवेद हुआ तो राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप लगे। जिसके बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
विधायक Bhupendra Singh ने कसा तंज
अभिभाषण पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह ( Bhupendra Singh ) ने उपनेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हेमंत कटारे की पत्नी और उनकी मां पर ईओडब्ल्यू में भी केस दर्ज है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष का कोई प्रावधान नहीं है, फिर यह फर्जी उपनेता प्रतिपक्ष बनकर घूम रहे हैं। इस पर कटारे ने कहा कि जल्द ही जवाब दूंगा। भूपेंद्र ने कांग्रेस विधायक बाला बच्चन पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जब ये गृहमंत्री थे तो इनके समय डॉग के तबादले होते थे। मैं भी गृहमंत्री था, लेकिन ऐसी स्थिति नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिंदुओं का अपमान करती है। वहीं, मंत्री केलाश विजयवर्गीय ने कहा-जिस पार्टी के अध्यक्ष ये कहें कि कुंभ में नहाने से क्या गरीबी खत्म हो जाएगी, तो यह सोचने वाली बात है। हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह के आरोपों पर कहा-अनपढ़ लोगों ने जो आरोप लगाए हैं, उनका जवाब देना है।