कोई नक्सली यहां से जिंदा नहीं जाएगा : CM Mohan Yadav

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नक्सलवाद के लिए कोई जगह नहीं है। कोई भी आकर आपको तंग नहीं करेगा। कोई किसी राज्य से आ जाए, तो जिंदा नहीं जाएगा।

किसान सम्मेलन में पहुंचे थे CM Mohan Yadav

मुख्यमंत्री ( CM Mohan Yadav ) शनिवार को बालाघाट में किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। यहां उन्होंने 326 करोड़ 60 लाख के 117 अलग-अलग कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। सीएम ने किसानों को चावल के लिए प्रति हेक्टेयर 4 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नक्सलवादियों के पांव जमने वाले नहीं हैं। पहले आईजी लेवल के अफसर मॉनिटरिंग में लगते थे, लेकिन अब डीजी लेवल के अफसर मॉनिटरिंग करेंगे। नक्सलियों के खात्मे के लिए जो भी जरूरत पड़ेगी, हर हाल में करेंगे। सीएम डॉ.यादव ने कहा कि किसी भी कीमत पर नक्सलियों को यहां नहीं रहने देंगे। हमारे लोग मेहनत करते हैं। सडक़ बनाते हैं, स्कूल खोलते हैं। ये लोग दादागिरी के बलबूते पर माहौल बनाते हैं, तो इनकी जगह यहां नहीं रहने वाली है।’ सीएम ने कहा कि अब से गेहूं उपार्जन के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल दिए जाएंगे। लाड़ली बहनों के लिए उन्होंने कहा कि अगले चार साल में योजना के मुताबिक धीरे-धीरे पूरा पैसा देने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मु_ी बांधकर मध्यप्रदेश को देश में नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प दिलाया।
किसान सम्मेलन में 9 विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। इनमें कृषि, उद्यानिकी, सीसीबी, एनआरएलएम, वन, पशुपालन-डेयरी, मत्स्य और स्वास्थ्य विभाग शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।