भूमाफिया अरूण डागरिया और चंपु अजमेरा की गिरफ्तार पर लगी रोक, FIR के आदेश पर ही लग गया स्टे

जमीन के खेल में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है। यही कोर्ट ने  भूमाफिया अरुण डागरिया और चंपु अजमेरा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी, इसके साथ ही FIR  के आदेश को निरस्त कर दिया है।  इंदौर की जमीन पर कब्जा करने वाले चर्चित नाम अरुण डागरिया और चंपु अजमेरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। जैसे ही इनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश हुआ, वैसे ही कहानी में आया जबरदस्त मोड़—कोर्ट से मिला स्टे ऑर्डर!
पूरा मामला एक हाई-प्रोफाइल जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें इन दोनों पर कब्जा और फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं। लेकिन FIR दर्ज होने से पहले ही दोनों ने चालाकी से लीगल दांव चला दिया। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और जांच अब एक नए मोड़ पर आ गई है।
हाई कोर्ट के वकील विशाल बाहेती ने स्वतंत्र समय को जानकारी देते हुए बताया कि न्यायाधीश ने जो आदेश दिए है उस आदेश पर स्टे लगा दिया गया है। जिससे गिरफ्तारी रोक दी गई। इनका कहना है कि निर्णय देने से पहले पूरी जांच प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। न्यायधीन से बायपास करते हुए निर्णय दिया जिसे चुनौति देते हुए गिरफ्तारी के आदेश पर रोक लगा दी गई है