BAN Vs PAK: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ के तीसरे और अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से खुद को बचा लिया। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सलमान अली आगा की अगुआई वाली टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी और सटीक गेंदबाज़ी के दम पर बांग्लादेश को 46 रनों से मात दी।
BAN Vs PAK: पहले दो मैचों की हार के बाद दमदार वापसी
इससे पहले पाकिस्तान को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, जिससे बांग्लादेश ने ऐतिहासिक रूप से पहली बार टी20 सीरीज़ में पाकिस्तान को हराया। हालांकि, तीसरे मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आत्मविश्वास के साथ वापसी की और घरेलू परिस्थितियों से जूझने के बाद आखिरकार संतोषजनक प्रदर्शन किया।
BAN Vs PAK: शहबाज़दा फरहान की विस्फोटक पारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत तेज़ रही। ओपनर शहबाज़दा फरहान ने 41 गेंदों में 63 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनके साथ सईम अयूब ने 21 रनों का उपयोगी योगदान दिया और दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले में 82 रनों की साझेदारी कर टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
इसके बाद हसन नवाज़ (33 रन, 17 गेंद) और मोहम्मद नवाज़ (27 रन, 16 गेंद) ने तेज़ रन बनाकर स्कोर को 178 तक पहुंचाया। कप्तान सलमान अली आगा ने भी अंत में उपयोगी रन जोड़े और टीम को एक प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक ले गए।
BAN Vs PAK: गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश की कमर तोड़ी
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। महज़ आठ ओवरों में टीम 41 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी। सलमान मिर्ज़ा ने धारदार गेंदबाज़ी करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि फहीम अशरफ ने दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ निभाया।
इसके अलावा हुसैन तलत, अहमद दानियाल और कप्तान सलमान अली आगा ने भी एक-एक विकेट चटकाकर बांग्लादेश की पारी को पूरी तरह बिखेर दिया।