BAN Vs SL: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ T20I के लिए घोषित की टीम, नजमुल हुसैन शान्तो को नहीं मिली जगह

BAN Vs SL: शुक्रवार (4 जुलाई) को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20आई सीरीज के लिए पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो को टीम से बाहर कर दिया। यह सीरीज 10 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 13 जुलाई को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम और 16 जुलाई को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेली जाएगी।

बीसीबी ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक साल बाद टी20आई टीम में वापसी की है। उनके साथ तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और स्पिनर नसुम अहमद को भी शामिल किया गया है। हालांकि, सौम्या सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और खालिद अहमद के साथ-साथ शान्तो को इस बार टीम में जगह नहीं मिली।

टीम की कमान विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास के हाथों में रहेगी।

BAN Vs SL: टी20आई में शान्तो का प्रदर्शन

जमुल हुसैन शान्तो ने 18 सितंबर, 2019 को चटगांव में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20आई में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 50 टी20आई मैच खेले हैं और चार अर्धशतकों की मदद से कुल 987 रन बनाए हैं। हाल ही में 19 मई को यूएई के खिलाफ शारजाह में खेले गए टी20आई मैच में उन्होंने 27 रन की पारी खेली थी।

टेस्ट कप्तानी से इस्तीफापिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शान्तो को बांग्लादेश की टेस्ट टीम का कप्तान बनाए रखा गया था। हालांकि, कोलंबो के एसएससी में 25 से 28 जून तक खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शान्तो ने टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।  

शान्तो ने पत्रकारों से कहा, “मैं बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूँ। मैं इस प्रारूप में कप्तान के रूप में जारी नहीं रहना चाहता। यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है, बल्कि पूरी तरह से टीम की बेहतरी के लिए है। मुझे विश्वास है कि यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद होगा। अगर क्रिकेट बोर्ड तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तान रखना चाहता है, तो यह उनका निर्णय होगा।

BAN Vs SL: बांग्लादेश टी20आई टीम

लिटन कुमार दास (कप्तान), तन्जिद हसन तमीम, परवेज हुसैन ईमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहिद हृदय, जाकेर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक माहेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तन्जिम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन।