स्वतंत्र समय, इंदौर
मां अहिल्याबाई के नगर इन्दौर के निवासी जब कुछ ठान लेते हैं तो फिर वो कर जाते हैं जो अद्वितीय होता है। बांग्लादेश के हिन्दुओं ( Hindus ) के उत्पीडऩ और हिंसक प्रताडऩा के विरोध में सकल हिन्दू समाज द्वारा आव्हान की गयी आक्रोश रैली में आज असंख्य लोग पहुंचे और अत्यंत प्रभावी उपस्थिति दर्ज करायी। प्रात: 8:30 से शहर के अनेक स्थानों से एकत्र होकर लोगों की टोलियां लालबाग की ओर नारे लगाती बढ़ चली। सुबह 9:00 तक लालबाग में जत्थे के जत्थे हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचने लगे और देखते ही देखते लालबाग परिसर और आसपास का पूरा क्षेत्र भगवा ध्वज से आच्छादित हो गया। इस महाआयोजन में प्रात:10:00 बजे तक आयोजन स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में चार लाख से अधिक संख्या आ चुकी थी जिसमें हर क्षेत्र की समाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठन, विद्यार्थी, व्यापारी, नौकरीपेशा, युवा- वृद्ध एवं समाज के हर वर्ग का व्यक्ति उपस्थित रहा। लालबाग परिसर से संतो एवं मातृशक्ति के नेतृत्व में रैली महूनाके की ओर अग्रसर हुई तथा महाराणा प्रताप प्रतिमा ये मुडक़र कलेक्टर कार्यालय की ओर बढ़ चली। इस समय इतनी संख्या में लोग उपस्थित थे कि जब रैली का अग्रिम भाग महू नाके से होकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचा तब तक भी लालबाग के अंदर ही रैली के पिछले हिस्से के हजारों लोग उपस्थित थे। इस रैली में हजारों की संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया।
बांग्लादेश में Hindus पर हिंसा की घटनाओं पर जताई चिंता
हाथों में तख्तियां लेकर और गगनभेदी नारे लगाते हुए हिंदुओं ( Hindus ) का जनसमूह कलेक्टर कार्यालय के पास आकर जन-सभा में परिवर्तित हो गया। मंच पर लगभग 30 संत महात्मा व समाज के अतिविशिष्ट-जन उपस्थित रहे तथा अनेक संतों ने अपने उद्बोधन में बांग्लादेश की घटनाओं पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए इसे अविलंब रोकने के लिए सभी उपक्रम करने की समझाइश दी।संत समाज से परमपूज्य संत श्री दादू जी महाराज,परमपूज्य महामंडलेश्वर श्री धर्मेंद्र गिरी जी महाराज केवडेश्र्व धाम,परमपूज्य श्री महंत स्वामी राघवानंद गिरी जी महाराज,परमपूज्य महंत श्री भरतदास जी महाराज,परमपूज्य श्री जानकीदास जी महाराज,श्री दीपेश जी व्यास महाराज,श्री अशोक जी भट्ट महाराज,श्री परमपूज्य भैया जी महाराज,श्री परमपूज्य महंत सुखदेव जी महाराज,श्री परमपूज्य योगी चैतन्य जी,श्री परमपूज्य संत महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास जी महाराज प्रमुख रुप से उपस्थित थे। सभी संतो ने एकमत से कहा कि हम सभी अपनी संवेदना और समर्थन इस रैली व ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश के प्रताडि़त हिन्दुओं तक पहुंचाना चाहता है तथा वहां की हिंसा के जवाबदार लोगों और उन्हे प्रश्रय देने वाली सरकार को चेतावनी भी देना चाहते हैं।
दुनिया के हिन्दुओं के साथ हम खड़े हैं
अपने प्रभावी उद्बोधन में विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि दुनिया का हिन्दू भारत के हिन्दू से अभिन्न हैं, दुनिया के किसी भी कोने मे निवास करने वाले हिन्दू के साथ हम सभी खडे हैं, बांग्लादेश मे यदि हिन्दू को प्रताडऩा से बचाना हैं तो यह कार्य भारत की सेना सही ढंग से कर सकती हैं, जैसे दुर्योधन से वासुदेव ने पांडवो के लिए पांच गांव मांगे किंतु जब दुर्बद्धि नही माना तो हस्तिनापुर से हाथ धोना पड़े, वैसे ही नोबल पाकर हिंसा और आतंक को पोषित करने वाले इंच इंच भूमि को तरस सकते हैं। आज हिन्दुओं को कमजोर आंकने कि भूल दुनिया ना करे और हम अपने शत्रु का बोध अनिवार्यता से करना सीखें। इसके पूर्व आयोजन के संयोजक पंकज पंवार ने सकल हिन्दू समाज की ओर से भूमिका रखते हुए कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम और सर्वे भवन्तु सुखिन: का संस्कार हमारे कण कण में विध्यमान है। सबके सुमंगल की कामना करने वाला सहिष्णु हिन्दू समाज संयमित तो है पर आवश्यकता पडऩे पर अधर्म के विरुद्ध एकात्मता के साथ सुसंगठित भी होना जानता है – इसका जीता जागता प्रमाण आज इन्दौर की इस महा रैली में प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। संचालन कवि राकेश दांगी ने किया। अंत में पंकज पंवार ने ज्ञापन का वाचन किया तथा संत समाज व प्रबुद्ध नागरिकों के साथ कलेक्टर कार्यालय जाकर इन्दौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।
रैली व सभा का समापन उपस्थित जनसमूह ने तीन संकल्प लिये…
-
हम सभी इन्दौर वासी संकल्प करते हैं कि विश्व के किसी भी भाग में अगर कभी भी – कहीं भी हिन्दू का उत्पीडऩ, शोषण अथवा प्रताडऩा होती है तो भारत का सकल हिन्दू समाज उनके समर्थन में परोक्ष-अपरोक्ष रूप से सदैव साथ खड़ा रहेगा।
-
हम यह संकल्प लेते हैं कि मानवता के विरुद्ध की जाने वाली धर्म आधारित लक्षित हिंसा का हम विरोध व प्रतिकार करेंगे तथा समाधानकारी आवश्यक प्रत्युत्तर भी देने से पीछे नहीं हटेंगे।
-
हम सभी अपने समस्त भेदभाव त्यागकर एकजुट, सामर्थ्यवान एवं शक्तिशाली हिन्दू समाज का निर्माण करेंगे तथा किसी भी संभावित संकट का एकाकार होकर साहसपूर्वक सामना करेंगे। बांग्लादेश की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई।
पूरे परिसर और रैली मार्ग में यही नारे गुंजायमान हो रहे थे…
- बांग्लादेश के हिन्दुओं का नरसंहार,
नहीं सहेगा इन्दौर का सकल हिन्दू समाज - जाग जाओ बांग्लादेश सरकार
बंद करो हिन्दुओं पर अत्याचार - हिंदू धर्म और हिंदू विचार,
विश्व कल्याण का आधार
बांग्लादेशी हिंदू के साथ, - भारत के हर हिंदू का हाथ
निर्दोष हिन्दुओं पर आघात
अब बंद करो यह रक्तपात - जन जन करता यही पुकार
बंग्लादेश के हिन्दूओं पर
बंद करो अत्याचार -बंद करो अत्याचार