Bank Holidays : मई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कुछ जरुरी काम है तो आप पहले से करवा लीजिए क्योंकि मई के महीने के कई दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है। आपको बता दे, अप्रैल में कुल 12 दिन तक बैंक बंद रहने वाली है। लेकिन अच्छी बात ये है कि बैंक में छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहेगी। ऐसे में अगर आपके भी बैंक से जुड़े कुछ जरुरी कार्य है तो वो आप पहले से ही निपटा ले। आज हम आपको अलग अलग राज्यों के हिसाब से अवकाश की लिस्ट बताने जा रहे हैं।
यहां देखें लिस्ट कितने दिनों तक बंद रहेंगे
- मई में दूसरे दूसरे अवसर पर टोटल12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 6 दिन फेस्टिवल, दिवस और जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे तो वहीं 4 रविवार और 2 शनिवार को देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।
- 1 मई को लेबर दिवस के अवसर पर देशभर के बैंक में अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त मई में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर बैंकों में अवकाश छुट्टी होगी।
- 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा के चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मुंबई, मिजोरम, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सभी राज्यों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
- 9 मई को गुरू रविन्द्र नाथ टैगोर जयंती है, जिसके चलते पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
- 16 मई को सिक्किम का राज्य दिवस है, इसलिए केवल सिक्किम में ही बैंक क्लोज रहेंगे।
- 22 मई 2023 को सोमवार है,लेकिन महाराणा प्रताप गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में बैंक क्लोज रहेंगे।
- 24 मई को काजी नजरूल इस्लाम जयंती के चलते त्रिपुरा में बैंक क्लोज रहेंगे।
Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
यहां हम आपके लिए एक सुकून भरी खबर लेकर हाजिर हुए हैं, दरअसल मुद्दा ये है कि ऑनलाइन (Online transaction) सर्विसेस Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सर्विसेस निरंतर जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कार्यों पर प्रभाव पड़ सकता है। यदि आप कोई महत्वपूर्ण कार्य निपटाना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पूर्ण कर सकते हैं। एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे स्थानातंरण करने के लिए आप यूपीआई (UPI) का भी उपयोग कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) के सभी के माध्यम से भी आप अपने कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हैं। क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी बड़ी ही सरलता के साथ उपभोग कर सकते हैं।