Bank Holidays: मई में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद, देख लें पूरी लिस्ट वरना अटक सकता है आपका जरूरी काम

Bank Holidays: साल का पांचवां महीना यानी मई बैंकिंग कामकाज के लिहाज से थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है, क्योंकि इस महीने लगभग 13 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि ये सभी छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं, बल्कि अलग-अलग राज्यों में, विभिन्न त्योहारों, आयोजनों और सप्ताहांत की वजह से होंगी। ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी बैंकिंग कार्य की योजना बनानी है, तो पहले से छुट्टियों की पूरी जानकारी जरूर ले लें। आइए जानते हैं, मई 2025 में किन-किन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे।

1 मई 2025, गुरुवार को लेबर डे और महाराष्ट्र दिवस के चलते कई राज्यों में बैंक बंद (Bank Holidays) रहेंगे। लेबर डे की वजह से बिहार, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, केरल, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। वहीं महाराष्ट्र में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

8 मई को गुरु रविंद्र जयंती के अवसर पर दिल्ली, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 10 मई को महीने का दूसरा शनिवार और 11 मई को रविवार की छुट्टी होने से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा, जिसकी वजह से झारखंड, मध्यप्रदेश, मिजोरम, उत्तराखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

16 मई को सिक्किम राज्य दिवस की वजह से सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 18 मई को रविवार और 24 मई को चौथा शनिवार है, जबकि 25 मई को फिर से रविवार की साप्ताहिक छुट्टी है। 26 मई को काजी नजरुल इस्लाम जयंती के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती के चलते राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बैंक बंद रहेंगे।

माह के अंतिम कार्यदिवस 30 मई को श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है, जिस कारण कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दिन विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में बैंक बंद रह सकते हैं।

बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक करें। अगर आप बैंकिंग से जुड़े जरूरी कामों को समय पर पूरा करना चाहते हैं, तो इस महीने की छुट्टियों (Bank Holidays) को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका मिले। इसलिए, सुझाव यही है कि मई 2025 में बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट को ध्यान में रखकर ही अपने काम की प्लानिंग करें, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके और समय की बचत भी हो।