Bank Holidays December 2023: दिसंबर का महीना शुरू होने को 11 दिन हो गए है। ऐसे में अगर आपको बैंक (Bank) से जुड़े कुछ जरुरी काम है तो आप पहले से करवा लीजिए क्योंकि जून के महीने के कई दिनों तक बैंक की छुट्टी रहने वाली है। साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में हड़ताल, साप्ताहिक अवकाश और कुछ अन्य प्रमुख दिवसों की वजह से 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में आप अपनी बैंक जाने से पहले लिस्ट को जरूर देख लें और बैंक के जरुरी काम छुट्टियों के पहले निपटा सके।
ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े कोई काम अटके हुए हैं तो उसे तुरंत निपटा ले। अगर आप बैंक जाने का सोच रहे हैं तो पहले यह चेक कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है। क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी तो आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अगले महीने यानी जून में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। यहां आप जून के बैंक हॉलिडे की लिस्ट देख सकते हैं।
Also Read – जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर लगी ‘सुप्रीम’ मुहर, जानिए आए फैसले पर किसने क्या कहा?
ये है छुट्टियों की लिस्ट
12 दिसंबर को मेघालय में स्थानीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे.
13 दिसंबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
14 दिसंबर को भी सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
17 दिसंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 दिसंबर को मेघालय में बैंकों में अवकाश रहेगा.
19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
23 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.
24 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
26 दिसंबर को मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में क्रिसमस समारोह के चलते बैंक बंद रहेंगे.
27 दिसंबर को नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे.
30 दिसंबर को योगियों नगवा के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर को रविवार होने की वजह पूरे देश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.