Bank Recruitment: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जानें सैलरी और चयन प्रक्रिया

Bank Recruitment: ऐसे कई लोग जो बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दे इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने में थोड़ा और समय लगेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल

  • ऑफिसर-क्रेडिट: 1000 पद
  • प्रबंधक-विदेशी मुद्रा: 15 पद
  • प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद
  • वरिष्ठ प्रबंधक-साइबर सुरक्षा: 5 पद

आवेदन प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक बता दे इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू होगी और 25 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। 25 फरवरी इसकी आखिरी तारीख रहेगी। इस बात का विशेष ध्यान रखें। वही बात अगर सैलरी की करें तो इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी। बता दे 63840 रुपए से लेकर 78230 रुपए तक की सैलरी निर्धारित की गई है।

आवेदन शुल्क

वही आवेदन शुल्क की बात की जाए तो उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन शुल्क जमा कर सकता है। जिसमे एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवार को 50/- रुपए के साथ जीएसटी 18% मिलकर 59 रुपए (केवल डाक शुल्क) का भुगतान करना होगा। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवार को 1000/- रुपए के साथ जीएसटी 18% को मिलकर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

बात अगर चयन प्रक्रिया की करें तो इसमें ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी। उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। जो प्रत्येक पद के लिए प्राप्त आवेदन की संख्या पर निर्धारित रहेगा। जानकारी के मुताबिक बता दें 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी और इसकी अवधि 2 घंटे की होगी। इसके बाद पर्सनल इंटरव्यू भी होगा। जो की 50 अंकों का होगा।