Banking crisis: अमेरिका में बड़ा बैंक हुआ दिवालिया| क्या 2008 की तरह फिर होंगे हालात

Banking crisis: कंगाल हुआ Silicon Valley Bank , जो अमेरिका एक शीर्ष बैंक में से है

Banking crisis: अमेरिका का एक बड़ा बैंक सिलिकॉन वैली ( Silicon Valley Bank) दिवालिया हो गया है। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) को इसके रेगुलेटर्स ने बंद कर दिया है। बैंक के दिवालिया होने के बाद उसकी सारी संपत्ति को सरकार द्वारा सीज कर दिया गया है। फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) की ओर से यह जानकारी दी गई है। बैंक के बंद होने के बाद एक बार फिर से अमेरिका बैंकिंग संकट Banking crisis आन खड़ा हुआ है।

अमेरिका में बंद हुए बैंक का दुनिया भर में दिखा असर

Banking crisis अमेरिका के (Silicon Valley Bank) बैंक के बंद होने की खबर का असर दुनिया के सभी देशों पर देखा जा सकता है। Banking crisis की खबर के आने के बाद बैंकिंग सेक्टर के बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में अचानक 8.1% गिरावट आई । ये गिरावट पिछले तीन सालों में स्टॉक इंडेक्स में एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। भारतीय शेयर बाजार पर भी इसका असर पड़ा और सुबह से ही बाजार गिरा है। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ ही बंद हुआ है। अमेरिका के (Silicon Valley Bank) बैंक के बंद होने के बाद हर तरफ उथल-पुथल देखने को मिल रही है। (Silicon Valley Bank) के दिवालिया होने की खबर से दुनिया भर के बाजारों में अगले कुछ दिनों तक नेगेटिव सेंटिमेंट बना रह सकता है। भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं है। वहीं दुनियाभर पर एक बार फिर से मंदी का खतरा मंडराने लगा है।