Banking Jobs: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, 500 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Banking Jobs: बैंकिंग क्षेत्र में अगर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, ऐसे कई लोग होते हैं जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे होते है, तो अब उनका यह सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। बता दे आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दे आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

आयु सीमा/रिक्ति विवरण

आईडीबीआई बैंक के जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए 12 फरवरी से विंडो ओपन की जाएगी और उम्मीदवार 26 फरवरी तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है। यह इसकी आखिरी तारीख है। भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च है। वही बात अगर पदों की करें तो इस भर्ती के तहत जूनियर सहायक मैनेजर के 500 पदों को भरा जाएगा। साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए और बात अगर अधिकतम आयु की करें तो अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया/शैक्षणिक योग्यता

बात अगर चयन प्रक्रिया की करें तो उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन टेस्ट में शामिल होना होगा। जिसके बाद ऑनलाइन टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा और ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। साथ ही शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। आईडीबीआई बैंक में जूनियर सहायक मैनेजर भर्ती के लिएएससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वही बात अगर अन्य श्रेणियां के उम्मीदवारों की की जाए तो इन्हें आवेदन शुल्क1000 रुपए देना होगा।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद करंट ओपनिंग पर क्लिक कर दें। फिर JAM 2024 भर्ती टैब को ओपन करें और आवेदन की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया को फिर आगे बढ़ाना है। इसके बाद आवेदन पत्र भर दें। फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे। इसके बाद आवेदन जमा कर दें।