इंदौर के जिंसी में लगे इस्लाम जिंदा बाद के बैनर, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

इंदौर के जिंसी हाट से पहले मुख्य मार्ग पर एक छोटी सी दरगाह के पास इस्लाम जिंदाबाद का बैनर लगा कर वर्ग विशेष ने शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। ऐसा आरोप लगाते हुए हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है। बैनर लगने की सूचना विहिप नेता तन्नू शर्मा को मिली तो तुरंत मल्हार गंज एसीपी विवेक सिंह जी चौहान को घटना के विषय में अवगत कराया गया। इसके साथ ही इंदौर में ऐसे भड़काऊ बैनर लगाने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदू संगठन के नेता तन्नु शर्मा ने बताया कि आज सुबह अचानक से वर्ग विशेष बाहुल्य इलाके में  इस तरह का बैनर लगाने के कई अर्थ लगाए जा सकते है। बताया जा रहा है कि आज लव जिहाद का मास्टर माइंट सीधे कोर्ट में पेश हो गया। इस दौरान किसी भी व्यक्ति ने उसे नहीं पहचाना और पुलिस जहां उसे महीनो तक खोजती रही उसे भी पुलिस नहीं पकड़ पाई इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है कि वह यह बताया चाह रहे है कि इस्लाम धर्म में इतनी एकता है कि वह चाहे तो उसके एक व्यक्ति को भी शहर भर की पुलिस नहीं पकड़ पाई ।