वैष्णव नामदेव छीपा समाज में मनाया बसंत उत्सव,साथ ही अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया, मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन कर हवन किया
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के ज्ञानोदय दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय विदिशा रोड स्थित समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला पर बसंत उत्सव मनाया गया। इस दौरान मां सरस्वती जी की पूजन अर्चन कर हवन किया गया। साथ ही अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों को तिलक लगाकर साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने नामदेव जी महाराज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके भक्ति के संस्मरण सुनाए। इस दौरान रमेशचंद ढोटिया, राजेंद्र सोपरा, रामस्वरूप उदैवाल, आशीष पाटौनया, रघुवीर कुंजीवाल, नारायण सिंह विरग, प्रकाश चंद्र जगरवाल, सतीश उदय वाल, हरि सिंह विरग, धर्मेंद्र कुंजीवाल, राजेंद्र कुंजीवाल, अरविंद वहैड़ा, राजकुमार ढ़डोहर सहित समाज के महिला पुरुष बच्चे मौजूद रहे।