Bathroom Cleaning Tips: क्या आपके बाथरूम का दरवाजा खोलते ही तेज बदबू आपका मूड खराब कर देती है? क्या आप रोजाना सफाई करने के बावजूद भी उस ताजगी को मिस कर रहे हैं जो फाइव स्टार होटल के बाथरूम में होती है? तो अब चिंता छोड़ दीजिए, क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा देसी और आसान तरीका जिससे आपका बाथरूम भी महकने लगेगा वो भी बिना महंगे फ्रेशनर खरीदे और बिना किसी मेहनत के!
इस टॉयलेट फ्रेशनर को आप किचन में रखी आम चीजों से घर पर ही बना सकते हैं और इसका असर इतना जबरदस्त होता है कि न सिर्फ बदबू गायब हो जाती है बल्कि एक फ्रेश और पॉजिटिव माहौल भी बनता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे बनाना बेहद आसान है और इसमें कोई केमिकल नहीं होता।
टॉयलेट फ्रेशनर बनाने के लिए सामग्री:
1 कटोरी नींबू के सूखे छिलके
1 चम्मच दालचीनी पाउडर
20-25 लौंग
1 कटोरी चावल
कैसे बनाएं टॉयलेट फ्रेशनर
सबसे पहले नींबू के छिलकों को दो दिन तक तेज धूप में अच्छी तरह सुखा लें। जब ये पूरी तरह से सूख जाएं तो इन्हें मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें। ध्यान रखें, पाउडर बहुत महीन न हो। अब एक कटोरी चावल लें। इसमें सूखे नींबू के छिलकों का पाउडर, दालचीनी पाउडर और लौंग मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और बाथरूम के एक कोने में खुला रख दें।
क्या फायदे होंगे?
आपके बाथरूम से लगातार ताज़गी और नैचुरल खुशबू आती रहेगी।
सीलन और नमी की बदबू पूरी तरह खत्म हो जाएगी।
नींबू और दालचीनी की खुशबू से कीट-पतंगे दूर भागते हैं।
स्ट्रेस और थकान से भी राहत मिलेगी क्योंकि यह खुशबू दिमाग को रिलैक्स करती है।
बाथरूम में नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी और पॉजिटिव वाइब्स बनी रहेंगी।