Cricket Match Viral Video: क्रिकेट को ‘अनिश्चितताओं का खेल’ यूं ही नहीं कहा जाता। इस खेल में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसी का सबसे बड़ा सबूत है। इस वीडियो में जो हुआ, उसने क्रिकेट फैंस को उलझन में डाल दिया है क्या बल्लेबाज आउट था या नहीं?
वीडियो में क्या हुआ?
एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाज ने तेज गेंद खेलने के बाद गुस्से में अपने हेल्मेट पर बल्ला मार दिया। इससे उसकी टोपी (कॅप) हवा में उड़ी और सीधे जाकर स्टंप्स पर गिर गई। बेल्स गिरते ही गेंदबाज ने आउट की जोरदार अपील की।
ये आउट माना जाएगा या नहीं?
मेरे हिसाब से तो नहीं, बॉडी touch नहीं हुई है, ना बैट।।।। pic.twitter.com/N5LK48XXZi
— ताज़ा तमाचा (@TazaTamacha) July 17, 2025
क्या सिर्फ टोपी गिरने से बल्लेबाज आउट माना जाएगा?
मैदान पर खिलाड़ी और दर्शक सब हैरान! सोशल मीडिया पर भी ये बहस छिड़ गई है कि अगर टोपी स्टंप्स गिरा दे, तो क्या बल्लेबाज ‘हिट विकेट’ आउट होता है?
क्रिकेट का असली नियम क्या कहता है?
इस सवाल का जवाब AI एक्सपर्ट @Grok ने MCC के नियमों के आधार पर दिया, ‘MCC Rule 35 के अनुसार, यदि बल्लेबाज की वजह से उसकी टोपी, कपड़े या शरीर का कोई भी हिस्सा स्टंप्स से टकराकर बेल्स गिरा देता है, तो उसे ‘हिट विकेट’ आउट माना जाएगा।’ इसका मतलब चाहे बेल्स सीधे बल्ले से गिरी हो या टोपी से, अगर वह बल्लेबाज की हरकत से हुई है, तो बल्लेबाज आउट होगा।
यह पहले भी हो चुका है
ऐसा ही एक वाकया 1961 में जो सोलोमन के साथ हुआ था, जब उन्हें टोपी गिरने की वजह से ‘हिट विकेट’ आउट दिया गया था। यह मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो Twitter (अब X) पर @TazaTamacha ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और हजारों लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।