देश मे IPLके बीच सट्टेबाजी की खबरे ना सामने आए एसा तो हो ही नही सकता । IPL मे सट्टेबाजी इतनी आम है की अगर IPL से मैच फिक्सिंग की खबरे ना आये तो लगता ही नही की देश मे IPL चल रहा है ।एसी ही एक खबर हैदराबाद से सामने आई है। जहा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने सभी IPL टीमो के स्टेकहोल्डर्स को हैदराबाद के एक बिजनेसमैन से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। रिपोर्ट्स का कहना है की हैदराबाद का एक व्यापारी IPL से जुड़े लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है ।
महंगे गिफ्ट का प्रलोभन दे रहा है व्यापारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL में मैच फिक्सिंग की आशंकाओं को देखते हुए | IPLसे संबंधित सारी टीमो , कोचेस, सपोर्ट स्टाफ और कमेंटेटर्स को समझाइश दी है , की वो हैदराबाद के एक व्यापारी से सतर्क रहे | और यदि कोई भी उन्हें पार्टीज , महंगे गिफ्ट या आभुषण का प्रलोभन देता है | तो वे सब उनसे दूर रहे और इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दे |BCCI ने बताया की ये बिजनेसमैन खिलाड़ियों से दोस्ती करता है और उन्हें अपनी प्राइवेट पार्टीज में इनवाइट करता है|और साथ ही उन्हें लुभाने के लिए कई मेहगे गिफ्ट और आभुषण का लालच देता है | रिपोर्ट में बताया जा रहा है की ये व्यक्ति न केवल खिलाड़ियों को गिफ्ट से लुभाने की कोशिश कर रहा है ,बल्कि उनके सगे संबंधीयो को भी गिफ्ट भिजवा रहा है|
ACSU ने अलर्ट कीया जारी
ACSU ने बताया व्यापारी के बारे में बताया जा रहा है, की वो खुद को खिलाड़ियों का फैन बताकर उनसे दोस्ती करने की कोशिश करता है | वह कई होटलो और मैचों में भी देखा गया है| जहा वह खिलाड़ियों और स्टाफ को पार्टियों में इनवाइट करता है | उन्हे गिफ्ट और कीमती आभुषणो के प्रलोभन देता है | बोर्ड ने बताया कि यह कारोबारी फ्रेंचाइजी मालिकों, प्लेयर्स, कोच और कमेंटेटर्स के परिवारवालों से भी कांटेक्ट करता है । उन्हें भी लालच देनी की कोशिश करता है | BCCI ने सभी से अलर्ट रहने और ऐसी कोई भी घटना होने पर उसकी जानकारी देने कि बात कही है |
क्या मैच फिक्सिंग कि घटनाओ रोक पायेगा ACSU ?
ऐसा नहीं है की ये मैच फिक्सिंग का मामला पहेली बार सामने नहीं आया है। बल्कि ऐसे मामले हर साल देखने को मिलते है | आपको बता दे ,की मैच फिक्सिंग की घटना हर साल सामने आती है। BCCI का एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) हर साल कई चेतावनियां जारी करता रहता है | लेकिन ACSU अभी तक इसका कोई ऐसा समाधान नहीं ढूंढ पाया है , जिससे मैच फिक्सिंग की घटनायो पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।आखिर कब तक BCCI हाथ पर हाथ धर बैठा रहेगा और एसी ही गाइडलाइन्स जारी करता रहेगा | आखिर वो दिन कब आएगा जब आईपीएल की बात तो होगी पर उसमे मैच फिक्सिंग का जिक्र तक शामिल नहीं होगा ?