MP News : नवरात्रि का पर्व चल रहा है। पूरे देश में गरबा महोत्सव को लेकर चहल पहल देखी जा रही है। मध्यप्रदेश के लगभग हर जिले में गरबा पांडाल चर्चा का विषय बने हुए है। गरबा पंडालों में बेटियों की सुरक्षा पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। तो कहीं पोस्टरो और बैनरों के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
लव जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ गरबा आयोजक समिति भी लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। कहीं गरबा पांडालो में आधार कार्ड देख कर ही एंट्री हो रही है, तो कहीं ये नियम लागू कर दिया गया है कि गरबे में गैर हिंदू प्रवेश ना करे।
हाल ही में मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में एक गरबा पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां गरबा आयोजित करने वाली समिति ने बैनर लगाते हुए संदेश दिया कि “बहन, तू दुर्गा बन, काली बन, झांसी की रानी बन, पर कभी लव जिहाद की शिकार मत बन।”
ये बैनर भाटपुरा में श्री बालवीर हनुमान भक्त मंडल के पंडाल के द्वारा लगाया गया है। इन्होंने लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे पोस्टर लगाए है। जो कि नवरात्रि के दौरान चर्चा में है। साथ ही मंडल ने इन पोस्टरों के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
इस गरबा पंडाल में भी गैर हिंदू युवकों और युवतियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं बालवीर हनुमान भक्त मंडल के सदस्य चंदन सोनी और वैभव सोनी ने बताया कि इन पोस्टरों का उद्देश्य आने वाली महिलाओं और लड़कियों को सावधान करना और सामाजिक बुराइयों से बचाव का संदेश देना है।