Face Cream For Skin Type: चेहरे की देखभाल करना सबके लिए जरूरी है, लेकिन सही क्रीम चुनना सबसे अहम कदम है। बाजार में मौजूद सैकड़ों तरह की फेस क्रीम में से आपकी स्किन के लिए कौन सी सही होगी, यह अक्सर हमें कंफ्यूज कर देता है। गलत क्रीम का इस्तेमाल करने से रैशेज, पिंपल्स और डलनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके, जिन्हें अपनाकर आप अपनी स्किन के लिए परफेक्ट क्रीम चुन सकते हैं।
जानिए अपनी स्किन टाइप
सबसे पहला और जरूरी कदम है अपनी स्किन टाइप का पता लगाना। स्किन टाइप के आधार पर ही सही क्रीम का चुनाव करें।
ऑयली स्किन: अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसी क्रीम लें जो ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हो।
ड्राई स्किन: अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ऐसी क्रीम चुनें जो मॉइश्चराइजिंग हो और उसमें ग्लिसरीन, हाइलूरोनिक एसिड या शिया बटर जैसे इंग्रेडिएंट्स हों।
सेंसिटिव स्किन: सेंसिटिव स्किन के लिए ऐसी क्रीम चुनें जिनमें कम केमिकल्स और ठंडक देने वाले इंग्रेडिएंट्स हों, जैसे एलोवेरा।
मौसम के हिसाब से क्रीम चुनें
मौसम बदलने के साथ हमारी स्किन की ज़रूरतें भी बदल जाती हैं। इसलिए मौसम के हिसाब से क्रीम का चुनाव करना जरूरी है:
गर्मी में: हल्की, जेल बेस्ड क्रीम का इस्तेमाल करें, जो स्किन को चिपचिपा न बनाए।
सर्दियों में: भारी, मॉइश्चर से भरपूर क्रीम का चुनाव करें जो स्किन को सूखने से बचाए।
मॉनसून में: इस मौसम में एंटी-बैक्टीरियल और मैट फिनिश वाली क्रीम ज्यादा फायदेमंद होती हैं।
क्रीम के इंग्रेडिएंट्स पढ़ें
क्रीम खरीदते वक्त उसके इंग्रेडिएंट्स का ध्यान रखें। यदि क्रीम में विटामिन C, E, एलोवेरा, नीम, या तुलसी जैसे प्राकृतिक इंग्रेडिएंट्स हों, तो वो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। वहीं, बहुत ज्यादा केमिकल्स, आर्टिफिशियल खुशबू और अल्कोहल वाली क्रीम आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
पैच टेस्ट जरूर करें
नई क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें। इसे हाथ के ऊपर या कान के पीछे थोड़ी सी जगह पर लगाकर देखें। अगर जलन, खुजली या रैशेज नहीं होते, तो क्रीम को चेहरे पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल करें।