फ़ास्ट फैशन के इस दौर में जहा हर कोई फैशन इंस्टा बनना चाहता है। क्या आप भी अपनी हाइट को लेके इनसिक्योर है और क्या आप भी स्टाइलिश और लंबा दिखना चाहती है ? तो चिंता की बात नहीं! सही फैशन ट्रिक्स अपनाकर आप लंबी और ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान और असरदार स्टाइलिंग टिप्स बताएंगे , जो आपको बिना हाई हील्स के भी लंबा दिखाने में मदद करेंगे।
वर्टिकल पैटर्न को बनाएं अपना दोस्त :-
वर्टिकल स्ट्राइप्स या पैटर्न वाले कपड़े आपको लम्बा दिखता है ये ऐसे एलुजन पैदा करता है जिससे आप लंबर दिखाई देते हो । चौड़ी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स और बड़े-बड़े प्रिंट्स से बचें क्योंकि ये आपको और छोटा दिखा सकते हैं।
फिटेड कपडे ही पहने :-
बहुत ज्यादा ढीले या ओवरसाइज्ड कपड़े आपकी हाइट को और छोटा दिखा सकते हैं। बेहतर होगा कि आप फिटिंग आउटफिट्स ही पहनें जो आपके फिगर को सही शेप दें।
हाई-वेस्ट बॉटम्स अपनाये :-
हाई-वेस्ट जींस, ट्राउज़र या स्कर्ट्स आपकी कमर को ऊपर दिखाई देती है इसकी वजह से पैर लम्बे दिखाई देते है। यह सिंपल ट्रिक आपकी पूरी बॉडी को लंबा और स्लिम दिखा सकती है।
नुकीले जूते पहनें :-
न्यूड टोन शूज जो आपकी स्किन टोन से मैच करते हों, या पॉइंटेड टो वाले जूते पैरों को लंबा दिखाते हैं। एंकल स्ट्रैप वाले फुटवियर से बचें क्योंकि ये आपको छोटा दिखा कस्ते है ।
मोनोक्रोम लुक अपनाएं :-
एक ही रंग के कपड़े पहनने से शरीर की लंबाई एक समान दिखती है। ब्लैक या नेवी जैसे गहरे रंग स्लिम और टॉल अपीयरेंस देने में सबसे बेस्ट होते हैं।
आरामदायक हील्स या प्लेटफॉर्म्स पहनें :-
अगर आप हील्स पहनना पसंद करती हैं, तो किटन हील्स या प्लेटफॉर्म्स जैसे ऑप्शंस पर जाएं। ये स्टाइलिश भी लगते हैं और लंबे समय तक आराम भी देते हैं।
स्मार्ट लेयरिंग करें :-
छोटे जैकेट्स, फिटेड ब्लेज़र और शॉर्ट कोट्स आपकी हाइट को बढ़ा दिखाते हैं। ओवरसाइज या बहुत लंबे लेयरिंग पीस पहनने से बचें।
थोड़ी एंकल दिखाएं :-
एंकल-लेंथ पैंट्स या क्रॉप्ड ट्राउज़र आपकी लेग लाइन को लंबा दिखा सकते हैं। यह एक स्मार्ट और ट्रेंडी तरीका है लंबा दिखने का।