‘राखी’ से पहले लाड़ली बहनों की मौज, आज खाते में आएंगे 1500 रुपये!

Ladli Bahna Yojana Update: प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए रक्षाबंधन से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी सौगात देने जा रहे है. आपको बता दे कि आज मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि ट्रांसफर करने जा रहे है.

250 रूपये का देंगे उपहार

आपको बता दे कि सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों को हर माह दिए जाने वाले 1250 रूपये के साथ ही राखी के अवसर पर दिए जाने वाले उपहार स्वरुप में 250 रूपये भी दिए जाएंगे. यानि दोनों राशियों को मिलकर आज बहनों के खाते में 1500 रूपये की राशि खाते में डाली जायेगी.

बहनों के चेहरे खिले

लाड़ली बहनों को राशि बढ़कर मिलने की जानकारी मिलते ही सभी बहनों के चेहरे पर ख़ुशी की झलक साफ़ दिखाई दी. आपको बता दे कि यह योजना एमपी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के समय से चलाई जा रही है, जिसमें योजना की शुरुआत के महीने में सभी महिलाओं के खाते में पहले शगुन के रूप में 1 रुपया डाला गया उसके बाद सभी बहनों के खाते में 1 हजार रूपये डाले गए थे.

इस योजना का मकसद लाड़ली बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ सशक्त बनाना है, जिससे महिलाओं को एक बड़ी राहत भी मिल रही है. इस योजना के शुरू होने के बाद से महिलाओं में बीजेपी सरकार के प्रति विश्वास भी काफी बढ़ गया है और वह प्रदेश में बीजेपी की सरकार को ही लाना चाहती है.