लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम में बीजेपी को पूर्ण बहुमत ना मिलने की वजह से अब केंद्र में सरकार बनाने के उन्हें टीडीपी और जेडीयू से मदद मांगनी पड़ रही है
लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद अब बारी है केंद्र में सरकार बनाने.की. इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें ही मिली है. बता दें कि पूर्ण बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें पीछे है. ऐसे में अगर बीजेपी को एक बार फिर से सत्ता चाहिए तो उन्हें टीडीपी और जेडीयू पार्टी पर निर्भर रहना पड़ेगा. इसी के चलते टीडीपी के मुख चंद्रबाबू नायडू से भी बातचीत की गई है. खबर सामने आई है कि चंद्रबाबू नायडू ने बीजेपी का साथ देने के लिए अपनी पार्टी से लोकसभा अध्यक्ष और अपने हर एक तीन सांसद पर एक मंत्री पद की मांग रख सकते हैं.
5 मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष का पद चाहते हैं नायडू
सूत्रों के अनुसार चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में कुल 16 सीट से जीत हासिल की है. ऐसे में ही नायडू अपने तीन सांसदों पर एक मंत्री पद मांग रहे हैं, अगर उनकी यह मांग मान ली गई तो नई सरकार में उनके कुल 5 केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं. बता दें कि चंद्र बाबू नायडू ने अपनी पार्टी के लिए लोकसभा अध्यक्ष का पद भी देने की मांग रखी है. हालांकि, इन सब खबरों को लेकर अभी तक टीडीपी या बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.