स्वतंत्र समय, भोपाल
भीख वाले बयान पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को सफाई दी। इसके बाद भी कांग्रेस ( congress ) पटेल पर हमलावर है। बयान के विरोध में कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बुधवार को पार्टी प्रवक्ताओं के साथ हाथ में कटोरा लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
congress नेता नायक ने कहा हम जनता को भगवान कहते हैं
कांग्रेस ( congress ) नेता मुकेश नायक ने कहा कि जिस जनता को हम जनार्दन और लोकतंत्र में भगवान कहते हैं, उसे मंत्री पटेल भिखारी कहते हैं। वे आम आदमी को कीड़ा मकोड़ा समझते हैं। जनता ने ही उन्हें कितनी बार लोकसभा, विधानसभा भेजा। जनता की वजह से वह केंद्रीय मंत्री, राज्यमंत्री बने। प्रहलाद पटेल के विरोध में सभी जिला मुख्यालय पर 6 से 8 तारीख मार्च तक प्रदर्शन किए जाएंगे। 10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन होगा, जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कार्यकर्ता-पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। 11 तारीख से 15 मार्च तक मोर्चा विभाग के अध्यक्ष विभागीय मंत्रियों को ज्ञापन देंगे।
कांग्रेस भाजपा नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजेगी।
सीखने की बजाय गलतियां कर रहे मंत्री
नायक ने कहा कि पहले वे (प्रहलाद पटेल) केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर हुआ करते थे फिर उन्हें बहुत अनुत्तर दाई माना गया और उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया। मुझे पहले लगा कि इनका डिमोशन बार-बार क्यों हो रहा है, लेकिन आज मुझे लग रहा है तो यह बहुत नासमझ आदमी है। यह कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं, इसलिए क्रमश: इन्हें फिर से अनुभव के लिए नीचे के पायदान पर भेजा जा रहा है। यहां कुछ सीखने की बजाय वह ऐसी गलतियां कर रहे हैं।
जो लोकतंत्र में अक्षम्य है।